कोरोना के बीच फिल्म इंडस्ट्री के लिए आई बुरी खबर, 44 की उम्र में हुआ इस कॉमेडियन का निधन

प्रकाश ने 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया और वह भाजपा से भी जुड़े हुए थे। कन्नड़ सिनेमा में बुलेट न सिर्फ अपनी दमदार कॉमेडी बल्कि शानदार बॉडी लैंग्वेज के चलते भी काफी पसंद किए जाते थे। 

मुंबई. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का बेंगलुरु के अस्‍पताल में निधन हो गया। खबरों की मानें तो वह लिवर इन्फेक्शन की तकलीफ से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया थी। 


44 साल का था कॉमेडियन
परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह 44 साल के थे और उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है। कुछ समय से बीमार चल रहे प्रकाश के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बुलेट प्रकाश कन्‍नड़ इंडस्‍ट्री का एक जाना पहचाना नाम है। उन्‍होंने फिल्‍म सैंडलवुड से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। 

Latest Videos


350 फिल्मों में किया काम
प्रकाश ने 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया और वह भाजपा से भी जुड़े हुए थे। कन्नड़ सिनेमा में बुलेट न सिर्फ अपनी दमदार कॉमेडी बल्कि शानदार बॉडी लैंग्वेज के चलते भी काफी पसंद किए जाते थे। 


लिवर इन्फेक्शन और गैस्ट्रिक की समस्या
खबरों के अनुसार, बुलेट प्रकाश को 5 अप्रैल की सुबह ही लिवर इन्फेक्शन और गैस्ट्रिक की समस्या के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके बचने के चांस ज्यादा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलेट प्रकाश ने पांच महीने के अंदर अपना 35 किलो वजन घटाया था, जिसकी वजह से इन दिनों उन्हें स्वास्थ्य को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस