'KGF' का रिकॉर्ड तोड़ेगी सिर्फ 16 करोड़ रुपए में बनी 'कांतारा', 'PS1' को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंची

ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा' का निर्माण 'KGF' फ्रेंचाइजी बनाने वाली होम्ब्ले फिल्म्स ने किया है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ही हैं। फिल्म का कन्नड़ वर्जन 30 सितम्बर, जबकि हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। फिल्म का बजट लगभग 16 करोड़ रुपए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की कमाई की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने तीसरे सप्ताह में पहले और दूसरे सप्ताह से ज्यादा कमाई कर अलग ही तरह का इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले सप्ताह भारत में लगभग 30.3 करोड़ रुपए कमाए थे, दूसरे सप्ताह इसका पैन इंडिया कलेक्शन करीब 42.3 करोड़ रुपए रहा था। वहीं तीसरे सप्ताह इस फिल्म ने भारत में तकरीबन 67.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 140.40 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है।

क्या तोड़ेगी 'KGF 1' का रिकॉर्ड?

Latest Videos

'कांतारा' की कमाई की रफ़्तार देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि यह जल्दी ही यश स्टारर 'KGF chapter 1' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन जाएगी। फिलहाल यह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 170 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्मों की लिस्ट में पहले स्थान पर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF Chapter 2' है, जिसने दुनियाभर में लगभग 1230 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, दूसरे स्थान पर 'KGF Chapter 1' है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 240 करोड़ रुपए रहा है।

हिंदी बेल्ट में 'PS1' को देगी मात

हिंदी बेल्ट में 'कांतारा' की कमाई जबर्दस्त हो रही है। पिछले सप्ताह ही हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक यहां लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी जबर्दस्त है, जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि दूसरे सप्ताह यह हिंदी बेल्ट में कमाई का बड़ा आंकड़ा छूकर तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' यानी PS1 के कलेक्शन को मात दे देगी। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी 'PS1' के हिंदी वर्जन ने अब तक लगभग 20 करोड़ रुपए की कमाई की है।

'कांतारा' के सामने पस्त पड़ी 'डॉक्टर जी'

दूसरी ओर 'कांतारा' अपने साथ ही रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'डॉक्टर जी' को कलेक्शन के मामले में मात दे रही है। आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'डॉक्टर जी' ने वीकेंड तक तो 'कांतारा' से ज्यादा कमाई की। लेकिन जैसे ही पहला सोमवार आया, कांतारा आगे निकल गई और लगातार 4 दिन तक इसने 'डॉक्टर जी' से ज्यादा कमाई की। ऐसा रहा दोनों फिल्मों का सप्ताह का कलेक्शन...

दिन डॉक्टर जी का कलेक्शन कांतारा (हिंदी वर्जन) का कलेक्शन
14 अक्टूबर3.87 करोड़ रुपए1.27 करोड़ रुपए
15 अक्टूबर5.22 करोड़ रुपए2.75 करोड़ रुपए
16 अक्टूबर5.94 करोड़ रुपए3.5 करोड़ रुपए
17 अक्टूबर1.64 करोड़ रुपए1.75 करोड़ रुपए
18 अक्टूबर1.65 करोड़ रुपए1.88 करोड़ रुपए
19 अक्टूबर 1.57 करोड़ रुपए1.95 करोड़ रुपए
20 अक्टूबर1.11 करोड़ रुपए1.90 करोड़ रुपए
पहला सप्ताह21 करोड़ रुपए15 करोड़ रुपए

 

और पढ़ें...

18 साल की हुई ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी, 6 तस्वीरों में देखें खूबसूरती में कैसे देती है मौसी को टक्कर

Ram Setu: अक्षय कुमार ने 'जय श्री राम' पर परफॉर्मेंस से पहले उतारे जूते, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- नौटंकी

Diwali 2022: 13 एक्ट्रेस, जो पत्नी बनने के बाद ससुराल में पहली बार दीपावली मनाएंगी

Ram Setu VS Thank God: दिवाली पर पहले भी दो बार हो चुकी अक्षय-अजय की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाजी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi