बॉलीवुड की टॉप हीरोइन को पछाड़ 27 साल की इस एक्ट्रेस ने जीता नेशनल अवॉर्ड, एक खास वजह से है पॉपुलर

2018 में रिलीज हुई फिल्म 'महानति' ने न सिर्फ साउथ, बल्कि अमेरिका में भी धूम मचाई थी। यह फिल्म 50 और 60 के दशक में साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस रहीं सावित्री के जीवन पर बेस्ड है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2019 1:09 PM IST

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म 'महानति' के लिए कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। कीर्ति ने बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म महानति ने न सिर्फ साउथ, बल्कि अमेरिका में भी धूम मचाई थी। यह फिल्म 50 और 60 के दशक में साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस रहीं सावित्री के जीवन पर बेस्ड है। 

अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से पॉपुलर हैं कीर्ति...
17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई में जन्मीं कीर्ति सुरेश अपने भारतीय पहनावे के लिए न केवल साउथ बल्कि पूरे देश में जानी जाती हैं। आज के दौर में जहां हर एक्ट्रेस एक्सपोज कर काम पाने की कोशिश करती है, वहीं कीर्ति ज्यादातर साड़ी और सूट में ही नजर आती हैं। यह बात उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। ड्रेसिंग सेंस के मामले में कीर्ति दूसरी एक्ट्रेस से बिल्कुल अलग हैं। दूसरी एक्ट्रेस जहां, शॉर्ट ड्रेस पहन फैंस के बीच पॉपुलैरिटी पाती हैं, वहीं कीर्ति सादगी और परंपरागत पहनावे से चर्चा में रहती हैं। 

8 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत...
कीर्ति के एक्टिंग करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।  2013 में आई मलयालम फिल्म 'गीतांजलि' में कीर्ति पहली बार लीड रोल में नजर आईं। सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की बात करें तो इसमें भी वो काफी आगे हैं। 

इन फिल्मों में काम कर चुकीं कीर्ति...
कीर्ति सुरेश ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें पायलट्स, कुबेरन, रिंग मास्टर, नेनु सैलजा, थोडारी, नेनु लोकल, भैरवा, अग्नातवासी, सीमा राजा, सामी स्क्वेयर, सांदकोझी 2, सरकार और मनमधुडु 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। 
 

Share this article
click me!