
मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का आंधी रुकने का नाम ही नहीं दे रही है। यश की फिल्म ने रिलीज के 5 दिन में ही हिस्ट्री क्रिएट कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 5 दिनके अंदर हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि फिल्म ने 291 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि फिल्म को वीकेंड में जबरदस्त रिसपॉन्स मिला। आपको बता दें कि डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 को 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म हिंदी के साथ कन्नड, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी। खबरों की मानें तो फिल्म करीब 10 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। फिल्म में यश के साथ ही संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदार निभा रहे है।
बाहुबली ने 7 दिन में कमाए थे 200 करोड़
रिपोर्ट्स की मानें तो 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी बेल्ट में करीब 510.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी और इसे 200 करोड़ के क्लब में पहुंचने में 7 दिन लगे थे, जबकि ये आंकड़ा केजीएफ 2 ने 5 दिन में ही पार कर लिया। वहीं, यश की फिल्म केजीएफ 2 ने पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली सलमान खान की फिल्म सुल्तान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुल्तान ने पहले वीकेंड में 180.36 करोड़ कमाए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ 2 जल्द ही बाहुबली 2 का एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बता दें कि बाहुबली 2 ने पहले सप्ताह 247 करोड़ रुपए कमाए थे और ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो केजीएफ 2 ये रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ देगी।
केजीएफ 2 के लिए क्रेजी लोग
आपको बता दें कि यश की केजीएफ 2 को लेकर फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज डेट कोरोना महामारी के कारण कई बार टाल दी गई। फिर जैसी ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आई इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने तो सिनेमाघरों में पटाखे फोड़े। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने गुरुवार को 53.95 करोड़, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़ और रविवार को 50.35 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, सोमवार को 25.57 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने हिंदी वर्जन में टोटल 219 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें
KGF Chapter 2 की बंपर सफलता के बाद रिलैक्स करते दिखें यश, समंदर किनारे की फैमिली संग की मस्ती
KGF 2 vs Beast : यश के सामने चित हुई थलापति विजय की फिल्म, 5 दिन में सिर्फ इतने कमा पाई बीस्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।