राम चरण के बाद RRR के इस एक्टर ने भी ली दीक्षा, नंगे पैर रहकर करेंगे तपस्या और इस चीज को नहीं लगाएंगे हाथ

Published : Apr 18, 2022, 08:59 AM IST
राम चरण के बाद RRR के इस एक्टर ने भी ली दीक्षा, नंगे पैर रहकर करेंगे तपस्या और इस चीज को नहीं लगाएंगे हाथ

सार

जूनियर एनटीआर हाल ही में भगवा वस्त्र में नजर आए। खबर है कि उन्होंने दीक्षा दी है और वे करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहकर धार्मिक दीक्षआ का पालन करेंगे।  

मुंबई. फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR जब से रिलीज हुई है, तभी से सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म अपनी रिलीज के 24 दिन बाद भी अच्छी कमाई कर रही है। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के लीड रोल वाली इस फिल्म 1000 करोड़ के क्लब तक में काफी पहले ही अपनी जगह बना ली थी। आपको बता दें कि फिल्म को साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला। इसी बीच अब फिल्म के लीड हीरो जूनियर एनटीआर को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि फिल्म की सफलता को देखते है हुए जूनियर एनटीआर ने दीक्षा ली है और करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है। जूनियर एनटीआर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता-पजामा, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले राम चरण ने भी ऐसी ही दीक्षा ली थी। 


धार्मिक दीक्षा का पालन कर रहे जूनियर एनटीआर
आपको बता दें कि RRR के स्टार राम चरण ने कुछ दिनों पहले अयप्पापा दीक्षा ली थी और अब जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और और दीक्षा लेते देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्हें भगवा वस्त्रों में देखा गया। उनके ओवरऑल लुक को देखकर कहा जा रहा है कि वे धार्मिक रूप से पूरी तरह ली हुई दीक्षा का पालन कर रहे हैं। सामने आ रही जानकारी की मानें तो वे करीब 21 दिन तक नंगे पैर रहेंगे और सात्विक भोजन करेंगे। वैसे, जूनियर एनटीआर काफी धार्मिक व्यक्ति है और अक्सर वे मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने जाते रहते हैं।


जूनियर NTR ने कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम
जूनियर एनटीआर की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में की जाती है। उन्होंने अपने अभी तक करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR काफी धमाल मचा रही है। इसके अलावा वे डायरेक्टर कोराताला शिवा की एक फिल्म में नजर आने वाले है और इसी फिल्म के लिए वे अपना वजन भी कम कर रहे हैं। इसके अलावा वे डायरेक्टर प्रशांत नील की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशांत नील वहीं डायरेक्टर है जिन्होंने KGF 2 डायरेक्ट की है, जो इस वक्त थिएटर्स में हंगामा मचा रही है। 

 

ये भी पढ़ें
RRR तोड़ने वाला है द कश्मीर फाइल्स का ये रिकॉर्ड, 250 करोड़ से बस इतने कदम है दूर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Yash की Toxic में नयनतारा का डेंजरस लुक, पति Vignesh Shivan हुए शॉक्ड
Toxic First Look Revealed: हाथ में बंदूक-बोल्ड लुक...नयनतारा का गंगा वाला फर्स्ट लुक OUT