KGF 2: आखिर क्यों शूटिंग के वक्त संजय दत्त ने यश से कही थी इतनी बड़ी बात, किस चीज को लेकर था डर

मोस्ट अवेटेड फिल्म KGF2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन लीड रोल प्ल करते नजर आएंगे। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
 

मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही ट्रेलर हर तरफ छा गया। अब फैन्स फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। यश की फिल्म 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) लीड रोल में है। संजय जहां फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं तो रवीना प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर भी मौजूद थी। इस दौरान संजय दत्त ने शूटिंग के दौरान की कुछ चौंकाने वाली बातें शेयर की। उनकी बात सुनकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। 


यश से संजय दत्त ने कही ये बात
डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग उस दौरान की गई ती जब संजय दत्त कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। उस दौरान यश ने सेट पर उनकी सेहत को देखते हुए सारे इंतजाम किए थे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यश ने बताया - जिस तरह संजय दत्ता ने शूटिंग के दौरान अपनी डेडिकेशन दिखाया वो काबिले तारीफ है। कैंसर से जूझने के बावजूद उन्होंने जिस जज्बे के साथ काम किया उसकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उस दौरान कुछ एक्शन सीन्स शूट किए गए थे और मैं उन्हें लेकर बहुत डरा हुआ था। मैंने सभी से सावधानी बरतने के लिए कहा था ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। वहीं, संजय दत्त ने कहा- मैंने शूटिंग के दौरान यश के पास जाकर कहा था भाई मेरी बेइज्जती नहीं होनी चाहिए। मैं वो सब करूंगी जो मुझे करना चाहिए, मैं हर हाल में अपना सौ फीसदी देना चाहता हूं।

Latest Videos


2018 में आया था पहला पार्ट
आपको बता दें कि केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में आया था। इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्सऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 66वें फिल्म फेयर अवॉर्ड साउथ में इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। फैन्स इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में प्रकाश राज भी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं, लीड एक्ट्रेस के तौर पर श्रीनिधि ही नजर आएंगी। वे फिल्म के पहले पार्ट में भी थी। 

 

ये भी पढ़ें
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

Oscar Awards 2022: ऑस्कर के रेड कारपेट पर Worst Dress में पहुंचीं ये 11 एक्ट्रेस, लोगों ने बताया फैशन डिजास्टर

अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे

Oscars 2022 में बवाल, इस वजह से आगबबूला हुए विल स्मिथ, गुस्से में स्टेज पर पहुंच होस्ट को मारा मुक्का

Oscars 2022 : ट्रॉय कोटसर ने रचा इतिहास, ऑस्कर जीतने वाले पहले ऐसे एक्टर जो सुन नहीं सकते

ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh