
मुंबई. साउथ की मशहूर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) की सफलता के बाद अब दर्शक इसके चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि साउथ सुपर स्टार यश (Yash) की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाएगी। पहले पार्ट की तरह यह पार्ट भी सफल होगी या नहीं वो तो बाद की बात है, लेकिन रिलीज से पहले ही इस मूवी ने एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर बना दिया है।
फैंस की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने कई पोस्टर पहले जारी किए। फिर 27 मार्च की शाम को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि एक रिकॉर्ड बन गया। केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज तक किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने व्यूज नहीं मिले हैं। फिल्म के ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 51 मिलियन, तेलुगु वर्जन को 20 मिलियन, कन्नड़ वर्जन ने 18 मिलियन, तमिल वर्जन ने 12 मिलियन और मलियालम वर्जन ने 8 मिलियन व्यूज 24 घंटे के भीतर हासिल कर लिए।
केजीएफ चैप्टर 2 ने आरआरआर का तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले आरआरआर (RRR) के ट्रेलर ने पिछले 24 घंटे के भीतर 51.12 मिलियन व्यूज हासिल किए थे। केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के कैरेक्टर अधीरा ने सबका ध्यान खींचा। वो एक जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं रविना टंडन (raveena tandon) भी मजबूत किरदार में दिखाई दे रही हैं। वहीं, सुपरस्टार यश ने एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन से सबका दिल जीत लिया।
इस दिन रिलीज होगी मूवी
केजीएफ 2 को भी हिंदी, तेलुगू तमिल और मलयालम भाषा में डब किया गया है। यह फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें:
दीपिका पादुकोण को मिला बड़ा इंटरनेशनल अवॉर्ड, फंक्शन में जाते वक्त नर्वस दिखीं अदाकारा
अनन्या पांडे को Salman khan घूरते आए नजर, तो वरुण धवन ने भी दिखाया टशन
Ananya Panday ने रैंप पर दिखाई कुछ ऐसी अदाएं सुहाना खान के छूटे पसीने, कर डाले कुछ ऐसे कमेंट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।