RRR ने बाहुबली 2 का वीकेंड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, राजामौली की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Published : Mar 28, 2022, 04:59 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 05:18 PM IST
RRR ने बाहुबली 2 का वीकेंड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, राजामौली की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

सार

आरआरआर (RRR) मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाए हुए है। महज तीन दिन में इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करके एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। तीसरे दिन यानी संडे को भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म का जलवा कायम रहा।

मुंबई. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रामचरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की मूवी छप्पड़ फाड़ कर कमाई कर रही है। इस मूवी ने वीकेंड पर इतनी कमाई कर ली है कि बाहुबली पार्ट 2 (Baahubali 2) का रिकॉर्ड टूट गया।  इस मूवी ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। 

राजामौली की फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी। मूवी ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जबरदस्त कमाई की। इस मूवी ने तीन दिनों में 500 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें 120 करोड़ की ओवरसीज कमाई हुई। वहीं, 380 करोड़ का कारोबार भारत में किया। मूवी ने वीकेंड पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। जिसमें बाहुबली 2 की वर्ल्डवाईड वीकेंड कमाई का रिकॉर्ड भी शामिल है। इस मूवी ने एसएस राजामौली की दूसरी फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

फिल्म में दो दिन में ही 500 के पार हो गई

ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार,आरआरआर ने अपनी रिलीज के दिन ही तेलुगु राज्यों में एक रिकॉर्ड बनाया दिया था। इसने 100 करोड़ का बिजनेस पहले ही दिन किया। वहीं, हिंदी भाषी क्षेत्र में मूवी ने  पहले दिन 18 से 20 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म तेजी से बिजनेस (RRR Business) करती दिखाई दी। आरआरआर जहां पहले दिन  वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ की कमाई की लेकिन दूसरे दिन ये आंकड़ा बढ़कर 340-350 करोड़ पहुंच गया है। यानी इस फिल्म ने दो दिन में ही 580 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 

बाहुबली 2 का टूटा रिकॉर्ड

प्रभास की फिल्म बाहुबली पार्ट 2 ने वीकेंड पर 500 करोड़ की कमाई की थी। जिससे आरआरआर काफी आगे निकल गई है। फिल्म की कमाई का अब तक का ट्रेंड देखें तो लगता है कि मूवी कमाई में कई और रिकॉर्ड बनाने वाली है। फिल्म से आलिया भट्ट ने साउथ में डेब्यू किया है। इसमें अजय देवगन का भी छोटा सा रोल है। लीड एक्टर जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा हैं। रामचरण और एनटीआर की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें :

Taarak Mehta के टप्पू की रील लाइफ पत्नी अब हो गई हैं काफी बोल्ड,तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड में सफल होने के लिए पायल रोहतगी ने किया था ये काम, एक्ट्रेस का सीक्रेट जान भड़क गई कंगना रनौत

क्या अप्रैल में शादी कर रहे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बुआ रीमा जैन ने बताई वेडिंग के पीछे की सच्चाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज