
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं, महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म भोला शंकर (Bhola Shankar) से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया। सामने आए लुक में चिरंजीवी का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। उनकी लुक रिवील होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें में त्रिशूल के लॉकेट वाली चैन उंगली में घूमाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे गॉगल लगाए पोज मारते हुए जीप के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने लुक शेयर करते हुए लिखा- सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामएं, आ गया #VibeOfBHOLAA #BholaaShankarFirstLook. फैन्स उनके लुक को देखकर क्रेजी हो गए है। सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी चिरंजीवी को पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं।
जारी है फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कि मेहर रमेश द्वारा निर्देशित फिल्म भोला शंकर में कीर्ति सुरेश के साथ-साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में है। इसमें चिरंजीवी और कीर्ति सुरेश के भाई-बहन के रिश्ते को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में रघु बाबू, राव रमेश, मुरली शर्मा, रविशंकर, वेनेला किशोर, तुलसी, प्रगति, श्री मुखी भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सत्यांद ने लिखी है। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।
बेटे संग दिखेंगे इस फिल्म में
आपको बता दें कि चिरंजीवी अपने बेटे राम चरण (Ram Charan) के साथ फिल्म आचार्य में भी नजर आएंगे। बता दें कि डायरेक्टर कोराटाला शिव पहली बार बाप-बेटे को लेकर फिल्म बनाई है। इस फिल्म में राम चरण और चिरंजीवी के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी लीड रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा चिरंजीवी फिल्म गॉडफादर में नजर आएंगे।
- आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म आचार्य का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में एक सीन में चिरंजीवी अपने बेटे राम चरण के साथ नजर आए थे, जिसमें नदी के एक तरफ टाइगर दिख रहा था और दूसरी तरफ राम चरण और चिरंजीवी।
Mahashivratri 2022: Kareena Kapoor की ननद ने घर में की पूजा, पति ने बजाया शंख, बेटी ने किया अभिषेक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।