महेश बाबू के पिता कृष्णा अस्पताल में भर्ती, सुपरस्टार ने इसी साल अपनी मां और बड़े भाई को खोया

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महेश बाबू के पिता कृष्णा पहले अपने बड़े बेटे और फिर पत्नी को खोने के बाद से डिप्रेशन में हैं। बताया जा रहा है कि 79 साल के कृष्णा को उनकी बहू नम्रता शिरोड़कर ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता घट्टमनानेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति अस्पताल में भर्ती हैं। अपने जमाने के पॉपुलर अभिनेता शिव राम कृष्ण मूर्ति को कृष्णा के नाम से जाना जाता है। सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। हालांकि, एक एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सांस फूलने की दिक्कत के चलते कृष्णा को तड़के लगभग 3:30 बजे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं, लेकिन उन्हें तीन दिन तक अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा।

क्या कृष्णा को आया माइल्ड हार्ट अटैक?

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, महेश बाबू के पिता को माइल्ड कार्डिएक अरेस्ट आया है, जिसके बाद सुपरस्टार की पत्नी नम्रता शिरोड़कर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। कहा जा रहा है कि इसी साल मई में 79 साल के हुए कृष्णा सितम्बर में पत्नी इंदिरा देवी के निधन के बाद से डिप्रेशन में हैं। इससे पहले इसी साल जनवरी में उनके बड़े बेटे रमेश बाबू का भी निधन हुआ था। सोशल मीडिया पर जैसे ही कृष्णा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई, उनके और महेश बाबू के फैन्स उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे।

5 दशक तक किया इंडस्ट्री में काम

बात कृष्णा के करियर की करें तो उन्होंने 5 दशक तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया है और इस दौरान उन्हें 350 से ज्यादा फिल्मों में देखा जा चुका है। कला जगत में अमूल्य योगदान देने के लिए 2009 में भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया था।

पिता के बेहद करीब हैं महेश बाबू 

महेश बाबू अपने पिता के बेहद करीब हैं और वे उन्हें अपना सबसे बड़ा प्रेरणास्रोत मानते हैं। उन्होंने पिता की 'निदा', 'अनन्ना थम्मुदु' और गुडाचारी 117' जैसी लगभग 25 फिल्मों बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है।  फिलहाल महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही फिल्म 'SSMB28' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी हीरोइन पूजा हेगड़े होंगी। इसके बाद वे एसएस राजामौली की एक पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग पर लगेंगे, जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2023 में फ्लोर पर आ जाएगी।

और पढ़ें...

मलाइका अरोड़ा का पति कहलाना करता था अरबाज़ खान को परेशान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

'हेरा फेरी' से पहले इन 15 फ्रेंचाइजी में भी बदले गए एक्टर, 8 का तो बॉक्स ऑफिस पर हुआ बेहद बुरा हाल

इस दिन आएगा 450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' का टीजर, मेकर्स ने कर ली बड़ी तैयारी

'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों कर दिया फिल्म करने से इनकार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे