इस दिन रिलीज होगा Mahesh Babu की फिल्म Sarkaru Vaari Paata का पहला गाना, सामने आई मूवी की रिलीज डेट भी

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों चर्चा में बने हुए है। उनकी अपकमिंग फिल्म सरकारु वारी पाटा का पहला गाना वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर परशुराम की इस फिल्म के गाने को एस थामन ने कम्पोज किया है।

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों चर्चा में बने हुए है। आने वाले समय में उनकी कुछ फिल्मों सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसी बीच खबर है कि उनकी अपकमिंग फिल्म सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) का पहला गाना वेलेंटाइन डे (Valentine Day) यानी 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर परशुराम की इस फिल्म के गाने को एस थामन ने कम्पोज किया है। इस फिल्म महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) लीड रोल प्ले कर रही है। इतना ही नहीं मेकर्स ने ट्वीट कर गाने की रिलीज डेट रिलीव की है। वहीं आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने गाने की रिलीज की जानकारी देते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा-  इस वैलेंटाइन्स दिवस #कलावती के साथ प्यार में पड़ना है, #SVPFirstSingle फरवरी 14th #SarkaruVaariPaata #SVPOnMay12। पोस्टर भी दिलचस्प है क्योंकि एक सुंदर सफेद गुलाब को एक पियानो पर रखा गया है।


कोरोना की चपेट में आए थए महेश बाबू
फिल्म सरकारू वारी पाटा को परशुराम द्वारा निर्देशित किया गया है और महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और माइथरी मूवी मेकर्स द्वारा 14 रील्स प्लस बैनर के साथ इसे प्रोड्यूसर किया है। फिल्म में वेनेला किशोर और सुब्बाराजू भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभी फिल्म की शूटिंग जारी है। महेश बाबू ने हाल ही में शूटिंग से ब्रेक लिया क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

Latest Videos


- कुछ महीने खबर आई थी कि डायरेक्टर नितेश तिवारी ने महेश बाबू और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अपनी रामायण (Ramayana) ऑफर की थी, जिसका बजट करीब 600 करोड़ रुपए है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Depika Padukone) सीता का रोल प्ले करती नजर आएंगी। मगर बाद में खबर आई कि महेश बाबू ने रामायण में का करने से मना कर दिया। दरअसल, उन्होंने बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक अपकमिंग फिल्म के लिए रामायण जैसी बिग बजट फिल्म को छोड़ दिया है।


- बता दें कि हाल ही में महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया था। रमेश बाबू साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के जाना माना चेहरा थे। उन्होंने 1974 में 'अल्लूरी सीतारामाराजू' से डेब्यू किया था। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया। इसमें ना इले ना स्वर्गम, अन्ना चेलेलु, चिन्नी कृष्णुडु जैसी हिट्स शामिल हैं। रमेश बाबू कई फिल्मों में छोटे भाई महेश बाबू के साथ भी स्क्रीन को शेयर कर चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें
सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

तो इसलिए Lata Mangeshkar एक दिन में खा जाती थी 12 मिर्च, खुद बताई थी इसके पीछे की ये अजीबोगरीब वजह

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December