महेश बाबू की SSMB28 की शूटिंग से पहले फंसा 1 बड़ा पेंच, मेकर्स को इसलिए करनी पड़ रही मश्क्कत

Published : Jul 13, 2022, 03:31 PM IST
महेश बाबू की SSMB28 की शूटिंग से पहले फंसा 1 बड़ा पेंच, मेकर्स को इसलिए करनी पड़ रही मश्क्कत

सार

साउथ स्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म एसएसएमबी 28 को लेकर बिजी है। फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होने वाली है, लेकिन इस फिल्म को लेकर पेंच नया फंसता दिखाई दे रहा है। दरअसल, फिल्म के लिए सेकंड लीड एक्ट्रेस नहीं मिल रही है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB28 को लेकर खासे सुर्खियों में बने हुए है। डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) की इस फिल्म को लेकर एक पेंच फंस रहा है और शूटिंग में भी दिक्कत हो ही है। दरअसल, इस फिल्म में महेश बाबू एक नहीं बल्कि दो लीड एक्ट्रेस चाहते है। खबरों की मानें तो एक लीड एक्ट्रेस यानी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का नाम तो फाइनल है लेकिन सेकंड लीड हीरोइन को लेकर मेकर्स को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स अभी तक सेकंड लीड के लिए 4 एक्ट्रेसेस के कॉन्टैक्ट कर चुके है लेकिन चारों ने प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है। 


श्रीलीला और नाभा नतेश ने ठुकराया ऑफर
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 28 के लिए साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला और नाभा नतेश को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन दोनों ने ही मना कर दिया। पहले मेकर्स ने श्रीलीला से बात की लेकिन उन्हें ऑफर पसंद नहीं आया। फिर ने नाभा के पास प्रोपोजल लेकर गए लेकिन उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने निधि अग्रवाल को ऑफर दिया, लेकिन वे नहीं मानी। कहा जा रहा है निधि अपने करियर के मोड़ पर किसी भी फिल्म सेकंड लीड रोल प्ले करने के लिए तैयार नहीं है। खबर तो यह भी आई थी कि मेकर्स ने लावण्या त्रिपाठी को अप्रोच किया था, लेकिन लावण्या ने इस बात को अफवाह बताया। सेकंड लीड रोल के लिए अभी भी एक्ट्रेस की तलाश जारी है।


पूजा हेगड़े भी दिखा रही नखरे
हाल ही में खबर आई थी पूजा हेगड़े भी महेश बाबू की फिल्म में काम करने को लेकर नखरे दिखा रही है। उन्होंने शूटिंग शुरू होने से पहले ही मेकर्स के पास अपनी डिमांड की एक अच्छी खासी लिस्ट भेज दी है। इतना ही नहीं पूजा फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 45 दिन की डेट्स दी है और कहा है कि वे इससे ज्यादा डेट्स नहीं दे पाएंगी। उन्होंने मेकर्स से खुद के स्टाफ की फीस बढ़ाने तक की डिमांड रखी है। आपको बता दें कि पूजा साउथ के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिजी हैं। वे सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में काम कर रही है। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले हैदराबाद में चल रही थी। वहीं, वे रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क

PHOTOS: खूबसूरती में बहू को टक्कर देती हैं प्रियंका चोपड़ा की सास, दोनों की उम्र में है इतना अंतर

तारक मेहता की बबिता जी ने लगाए सेक्सी ठुमके, मुनमुन दत्ता का ऐसा बोल्ड लुक देखे फैन्स बेकाबू

OMG: बेबी बंप के साथ सड़कों पर घूमती नजर आई राखी सावंत, फिर जो हुआ उसे देख उड़े सभी के होश

बॉलीवुड ही नहीं साउथ के साथ हॉलीवुड फिल्में भी आ रही बॉक्सऑफिस हिलाने, इतने करोड़ का लगा है दांव

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!