
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB28 को लेकर खासे सुर्खियों में बने हुए है। डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) की इस फिल्म को लेकर एक पेंच फंस रहा है और शूटिंग में भी दिक्कत हो ही है। दरअसल, इस फिल्म में महेश बाबू एक नहीं बल्कि दो लीड एक्ट्रेस चाहते है। खबरों की मानें तो एक लीड एक्ट्रेस यानी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का नाम तो फाइनल है लेकिन सेकंड लीड हीरोइन को लेकर मेकर्स को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स अभी तक सेकंड लीड के लिए 4 एक्ट्रेसेस के कॉन्टैक्ट कर चुके है लेकिन चारों ने प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है।
श्रीलीला और नाभा नतेश ने ठुकराया ऑफर
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 28 के लिए साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला और नाभा नतेश को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन दोनों ने ही मना कर दिया। पहले मेकर्स ने श्रीलीला से बात की लेकिन उन्हें ऑफर पसंद नहीं आया। फिर ने नाभा के पास प्रोपोजल लेकर गए लेकिन उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने निधि अग्रवाल को ऑफर दिया, लेकिन वे नहीं मानी। कहा जा रहा है निधि अपने करियर के मोड़ पर किसी भी फिल्म सेकंड लीड रोल प्ले करने के लिए तैयार नहीं है। खबर तो यह भी आई थी कि मेकर्स ने लावण्या त्रिपाठी को अप्रोच किया था, लेकिन लावण्या ने इस बात को अफवाह बताया। सेकंड लीड रोल के लिए अभी भी एक्ट्रेस की तलाश जारी है।
पूजा हेगड़े भी दिखा रही नखरे
हाल ही में खबर आई थी पूजा हेगड़े भी महेश बाबू की फिल्म में काम करने को लेकर नखरे दिखा रही है। उन्होंने शूटिंग शुरू होने से पहले ही मेकर्स के पास अपनी डिमांड की एक अच्छी खासी लिस्ट भेज दी है। इतना ही नहीं पूजा फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 45 दिन की डेट्स दी है और कहा है कि वे इससे ज्यादा डेट्स नहीं दे पाएंगी। उन्होंने मेकर्स से खुद के स्टाफ की फीस बढ़ाने तक की डिमांड रखी है। आपको बता दें कि पूजा साउथ के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिजी हैं। वे सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में काम कर रही है। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले हैदराबाद में चल रही थी। वहीं, वे रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क
PHOTOS: खूबसूरती में बहू को टक्कर देती हैं प्रियंका चोपड़ा की सास, दोनों की उम्र में है इतना अंतर
तारक मेहता की बबिता जी ने लगाए सेक्सी ठुमके, मुनमुन दत्ता का ऐसा बोल्ड लुक देखे फैन्स बेकाबू
OMG: बेबी बंप के साथ सड़कों पर घूमती नजर आई राखी सावंत, फिर जो हुआ उसे देख उड़े सभी के होश
बॉलीवुड ही नहीं साउथ के साथ हॉलीवुड फिल्में भी आ रही बॉक्सऑफिस हिलाने, इतने करोड़ का लगा है दांव
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।