
एंटरटेनमेंट डेस्क. महेश बाबू (Mahesh Babu) के सौतेले भाई, तेलुगु फिल्म अभिनेता नरेश (Naresh Babu) और उनकी पत्नी राम्या रघुपति (Ramya Raghupathi) के बीच चल रहे झगड़े ने रविवार को बेहद बदूसरत मोड़ ले लिया। दरअसल, नरेश मैसूर के एक होटल में रुके हुए थे, इसी दौरान राम्या वहां पहुंच गईं और उन्होंने अपनी चप्पल निकालकर उन पर हमला कर दिया। एक न्यूज चैनल द्वारा घटना का वीडियो साझा किया गया है, जिसमें नरेश और राम्या एक कमरे से बाहर निकलकर एलीवेटर की ओर बढ़ रहे हैं। वीडियो में राम्या को नरेश पर हमला करते देखा जा सकता हैं। वर्दीधारी पुलिस ऑफिसर राम्या को वहां से हटाते भी नज़र आ रहे हैं।
नरेश ने सीटी बजाकर उड़ाया मजाक
दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में नरेश सीटी बजाकर राम्या का मजाक उड़ाते भी नज़र आ रहे हैं। इस दौरान वे तेलुगु भाषा में कुछ चिल्ला भी रहे हैं, जो समझ नहीं आया। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा अधिकारियों ने झगड़ा शांत किया और राम्या को वहां से चलता किया।
वायरल हो रही नरेश की शादी की खबर
पिछले कुछ सप्ताह से मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि नरेश ने एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से शादी कर ली है। हालांकि, शनिवार को खुद नरेश ने इन ख़बरों को गलत बताया और कहा कि ये सब उनकी पत्नी राम्या द्वारा फैलाई गईं अफवाह हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने राम्या को तलाक का नोटिस भेजा है, जिसकी वजह से वे उन्हें बदनाम करना चाहती हैं। एक अन्य वीडियो में पवित्रा ने भी नरेश से शादी की ख़बरों को अफवाह बताया है और राम्या को झूठी करार दिया है।
महेश बाबू के सौतेले भाई हैं नरेश
59 साल के नरेश तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं। वे दिवंगत एक्ट्रेस विजया निर्मला और उनके पहले पति की संतान हैं, जिन्होंने बाद में अभिनेता कृष्णा (महेश बाबू के पिता) से दूसरी शादी की। बताया जाता है कि नरेश अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी डांस मास्टर श्रीनू की बेटी से बताई जाती है। दूसरी बार उन्होंने रेखा शास्त्री से शादी की और तीसरी शादी उनकी राम्या रघुपति से हुई।
और पढ़ें...
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'टप्पू' छोड़ दिया शो? 'भिड़े मास्टर' ने बताया क्यों अचानक गायब हो गए
टीनएज में रवीना टंडन के साथ होती थी छेड़छाड़, बोलीं- वह सब सहा, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं
भारती सिंह की संपत्ति के आगे नहीं टिकते कृष्णा जैसे कॉमेडियन, जानिए कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।