नहीं रहे 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर साथर, 67 की उम्र में ली अंतिम सांस

सार

साथर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 70 के दशक के मध्य से की थी और अनेक मलयामल फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। 80 के दशक में उन्होंने नेगेरटिव किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखाई।

कोच्चि। मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर साथर का यहां के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। वो 67 साल के थे। पदिनजारे कडुनगल्लूर में जुमा मस्जिद कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय से उनका लिवर से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था। साथर ने मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

70 के दशक में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत : 
साथर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 70 के दशक के मध्य से की थी और अनेक मलयामल फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। 80 के दशक में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखाई।‘परायन बाकी वाचथू’उनकी आखिरी फिल्म थी, जो 2014 में आई थी। 

Latest Videos

45 साल तक फिल्मों में एक्टिव रहे सतार : 
बता दें कि साथर 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। इसके साथ ही उन्होंने प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाया था। 70 और 80 के दशक में साथर फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहे। वहीं करीब 45 साल तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। सतार ने 1975 में फिल्म  'भरयाए अवश्यमुंडू समर्पणम' से एक्टिंग डेब्यू किया था।

1979 में साथर ने एक्ट्रेस जयाभारती से की शादी: 
साथर अपने पिता की नौवीं संतान थे। साथर कुल 7 भाई और दो बहने हैं। साथर की प्रारंभिक शिक्षा अलुवा के कडुंगलूर स्थित गवर्नमेंट हाईस्कूल में हुई।  बाद में उन्होंने अलुवा के यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज से हिस्ट्री में एमए की डिग्री ली। साथर ने 1979 में एक्ट्रेस जयाभारती से शादी की। उनका एक बेटा है, जिसका नाम कृष जे सतार है। कृष ने फिल्म 'लेडीज एंड जेंटलमैन' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO