Sreenivasan Latest News मलयालम एक्टर की हालत नाजुक, हार्ट अटैक के बाद करनी पड़ी थी सर्जरी, अब वेंटिलेटर पर

साउथ फिल्मों के एक्टर श्रीनिवासन की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दरअसल, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी हालत को देखर आनन-फानन में बायपास सर्जरी करनी पड़ी थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 5:09 AM IST / Updated: Apr 08 2022, 12:05 PM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के एक्टर श्रीनिवासन ( Sreenivasan) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उन्‍हें अस्‍पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। श्रीनिवासन ने ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्हें अदाकार के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। बता दें कि श्रीनिवासन को हाल ही में कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी आनन-फानन में बायपास सर्जरी करवानी पड़ी थी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्‍टरों ने बताया है कि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और इसी कारण उन्‍हें स्‍टेबल करने के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीनिवासन ट्रिपल वेसल डिजीज से पीड़ित हैं। आपको बता दें कि श्रीनिवासन ने 31 मार्च को अपना 66वां जन्‍मदिन मनाया था।


दुखी है श्रीनिवासन के फैन्स
आपको बता दें कि श्रीनिवासन का हेल्द के बारे में जानने के बाद उनके फैन्स काफी दुखी है। सोशल मीडिया के जरिए फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। श्रीनिवासन ने अपने करियर में ज्यादातर मलयामल फिल्मों में काम किया है। खबरों की मानें तो उन्होंने करीब 250 फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। बता दें कि श्रीनिवासन सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अपने करीब 50 साल के लंबे करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने नाडोडिक्कट्टू, वरवेलपु, गांधीनगर 2 स्ट्रीट सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने सबसे ज्यादा मोहनलाल के साथ स्क्रीन शेयर की। उनकी फैमिली में पत्नी और दो बेटे है। उनके दोनों भी साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय है।

Latest Videos


श्रीनिवासन को मिला स्टेट और नेशनल अवॉर्ड
आपको बता दें कि श्रीनिवासन की गिनत साउथ इंडस्ट्री में बेहतरीन स्टार्स में की जाती है। उन्होंने अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्हें अपनी शानदार अदाकारी के लिए स्टेट के साथ नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। 1989 में आई फिल्म वडक्कुनोक्कियंत्रम के लिए स्टेट अवॉर्ड मिला चुका है। इसके अलावा उनकी फिल्म चिंताविष्टय श्यामला को नेशनल अवॉर्ड मिला था। ये फिल्म 1998 में आई थी। वे एक्टर के साथ ही शानदार स्क्रिप्ट राइटर भी है। उन्होंने ओडारुथम्मावा आलारियाम, गांधीनगर 2 स्ट्रीट सहित कुछ फिल्मों की कहानी भी लिखी है। बता दें कि श्रीनिवासन ने साउथ फिल्मों के कई नामी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
देखें ऐश्वर्या राय से कैटरीना कैफ तक का दुल्हन वाला लुक, किसी ने लहंगा तो किसी ने साड़ी में खींचा सबका ध्यान

बेहद खूबसूरत है अल्लू अर्जुन की पत्नी, कभी इस कारण एक्टर को दामाद बनाने तैयार नहीं थे ससुरालवाले

अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत

शादी के जोड़े में आलिया भट्ट बरपाएंगी कहर, खूबसूरती बनाए रखने के लिए रणबीर की दुल्हनिया करती हैं ये काम

जाह्नवी कपूर ने पीठ दिखाते हुए पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस कि बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, दे डाली ऐसी सलाह

RRR की सक्सेस पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं राखी सावंत, कमर के नीचे दिखा तमंचा; ये सेलेब्स भी आए नजर

इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों