
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर वीपी खालिद (VP Khalid) का निधन हो गया है। उनका निधन कोटयाम के पास वैकोम में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वे 70 साल के थे। बता दें कि वे इन दिनों एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और यहीं उनकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी डेड बॉडी शूटिंग लोकेशन के बाथरूम में मिली। उनके निधन की खबर सुनते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। कई सेलेब्स ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया।
बाथरूम में हो गए थे बेहोश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 साल के वीपी खालिद इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव थे। वे टोविनो थॉमस की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सामने आ रही खबरों की मानें तो शूटिंग लोकेशन पर चाय-नाश्ता करने के बाद वे बाथरूम गए। जब वे कुछ देर तक वापस नहीं लौटे थे तो सभी को चिंता होने लगी। कुछ लोगों ने बाथरूम में जाकर देखा तो वे बेहोश पड़े थे। उन्हें तुरंत पास ही एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन चेकअप करने के बाद डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि खालिद सिटकॉम मरियमयम में अपने रोल सुमेश के लिए जाने जाते थे। उनकी कॉमेडी के साथ ही उनकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने थे।
फिल्मों के साथ थिएटर में भी काम
बता दें कि खालिद एक बेहतरीन एक्टर थे। उन्होंने सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि टीवी सीरियलों और थिएटर्स में भी काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-छोटे रोल प्ले करके की थी। बाद में उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता और कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए। उनकी रियलिस्टिक एक्टिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर काफी शानदार था। वे पिछले कुछ महीनों से कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे। उन्होंने कई नामी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उनके तीन बेटे है शाइजू, जिम्शी और डायरेक्टर खालिद रहमान। ये भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है।
ये भी पढ़ें
तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त
तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी
PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार
वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।