Kaithapram Viswanathan Death: मलयालम फिल्मों से संगीतकार का 58 की उम्र में निधन, जूझ रहे थे कैंसर

मलयालम फिल्मों के जाने-माने संगीतकार कैथाप्राम विश्वनाथन नंबूथिरी का निधन हो गया है। वे 58 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वे बंले से कैंसर से जूझ रहे थे। वे अपने अनोखे संगीत के लिए जाने जाते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 1:56 AM IST

मुंबई. मलयालम फिल्मों के जाने-माने संगीतकार कैथाप्राम विश्वनाथन नंबूथिरी (Kaithapram Viswanathan  Namboothiri) का निधन हो गया है। वे 58 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वे बंले से कैंसर से जूझ रहे थे। वे अपने अनोखे संगीत के लिए जाने जाते थे। महज कुछ ही फिल्मो में संगीत देने वाले कैथाप्राम विश्वनाथन ने कई अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन के बीच अपनी एक अगल पहचान बनाई थी। वे प्रसिद्ध गीतकार-संगीतकार कैथापराम दामोदरन नंबूथिरी के छोटे भाई थे। उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स और चाहने वालों ने उनके निधन पर श्रद्धाजंलि दी। बता दें कि लंबे समय से एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 


ऐसे की थी फिल्मी सफर की शुरुआत
1963 में उत्तरी कन्नूर जिले के कैथापराम गांव में संगीतकारों के परिवार में जन्मे विश्वनाथन ने तिरुवनंतपुरम के स्वाति थिरुनल म्यूजिक कॉलेज से गणभूशनम की उपाधि प्राप्त की। अपने करियर की शुरुआती दौर में उन्होंने एक स्थानीय स्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में काम किया और बाद में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इतना ही नहीं उन्होंने संगीत सीखाने के लिए पहले अपना एक इंस्टीट्यूट भी खोला था। 


- विश्वनाथन ने कन्नकी, थिलक्कम, दैवनमथिल, एकांतम, उल्लम, मध्यवेनल और नीलांबरी  सहित 20 से ज्यादा फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया। फिल्म कन्नकी में दिए बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए उन्हें 2001 में केरल राज्य फिल्म पुरस्कार ने नवाजा गया था। बता दें कि उनके परिवार में पत्नी गौरी और तीन बच्चे हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। विजयन ने अपने संदेश में कहा कि विश्वनाथन का असामयिक निधन बेहद दर्दनाक है।


- एक्टर दिलीप की फिल्म थिलक्कम (2003) के लिए उनके द्वारा दिए गए संगीत को खूब सराहा गया था। थिलक्कम का गाना सारे सारे सांबरे.. उस समय का सबसे पॉपुलर गानों में से एक था, खासकर बच्चों के बीच। उनकी कई गानों को केजे येसुदास, जी वेणुगोपाल, पी जयचंद्रन और केएस चित्रा जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी थी।

 

ये भी पढ़ें
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Share this article
click me!