शख्स ने कहा- पति को तलाक देकर मुझसे शादी कर लो, नागार्जुन की बहू ने दिया मजेदार जवाब

मुंबई/हैदराबाद। नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस समांथा (Samantha) को बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है। समांथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में समांथा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए समांथा से अजीब-सा सवाल पूछ लिया। हालांकि समांथा भी कहां मानने वाली थीं, उन्होंने भी उस यूजर को करारा जवाब दिया। आखिर शख्स ने ऐसा क्या पूछ लिया...
 

मुंबई/हैदराबाद। नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस समांथा (Samantha) को बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है। समांथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में समांथा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए समांथा से अजीब-सा सवाल पूछ लिया। हालांकि समांथा भी कहां मानने वाली थीं, उन्होंने भी उस यूजर को करारा जवाब दिया। आखिर शख्स ने ऐसा क्या पूछ लिया...

Latest Videos

दरअसल सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए समांथा के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया। शख्स ने कहा कि वो अपने पति नागा चैतन्य को तलाक दे दें। लेकिन इस पर समांथा ने पलटकर जो जवाब दिया, उसका अंदाजा तो सवाल पूछने वाले शख्स को भी नहीं होगा।

सामंथा अक्किनेनी ने दिया जवाब

इस यूजर के सवाल पर समांथा ने जवाब देते हुए कहा- ऐसा करना तो मुश्किल है, लेकिन तुम एक काम कर सकते हो। इसके बारे में नागा चैतन्या से ही पूछ लो। समांथा के इस मजाकिया जवाब को देखकर लोग भी उस शख्स के मजे ले रहे हैं। बता दें कि समांथा ने अक्टूबर, 2017 में नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। इनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।

समांथा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्म ये 'या माया चेसावे' से की थी। 2013 में समांथा ने तेलुगु और तमिल दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड जीता था। समांथा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि वह अपने दिन की शुरुआत 108 बार सूर्य नमस्कार से करती हैं। 

PDA ALERT! Samantha Ruth Prabhu just can't keep her hands off Naga  Chaitanya - view pics - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews, Trailers &  Videos at Bollywoodlife.com

Share this article
click me!

Latest Videos

संगम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध लाइव
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake
प्रयागराज महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड के बीच डुबकी लगा रहे श्रद्धालु । Mahakumbh 2025
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप