
मुंबई/चेन्नई। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने अपने लिए एक नया घर खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, का ये घर चेन्नई के सबसे पॉश इलाके में है। इतना ही नहीं, इस घर को खरीदने के बाद नयनतारा तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और उनके दामाद धनुष (Dhanush) की पड़ोसन भी बन गई हैं। नयनतारा का ये घर चेन्नई के पोइस गार्डन में 4BHK फ्लैट है। बता दें कि यहीं पर तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता भी रहती थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड और तमिल फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी करने वाली है। नयनतारा पहले ही विग्नेश से सगाई कर चुकी हैं। अगस्त, 2021 में नयनतारा अपनी फिल्म ‘नेत्रिकन’ के प्रमोशन के लिए एक टॉक शो में पहुंचीं थीं। शो के दौरान होस्ट ने जब नयनतारा से उनके ब्वॉयफ्रेंड, इंगेजमेंट और अंगूठी को लेकर पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी सगाई हो चुकी है। इस नयनतारा और विग्नेश शिवन अगले साल 2022 में शादी कर सकते हैं। कपल अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद ही सात फेरे लेने की प्लानिंग में है। यही वजह है कि नयनतारा ने शादी से पहले नया घर खरीदा है। जहां कथित तौर पर वो शादी के बाद रहने की तैयारी में हैं।
2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे नयनतारा-विग्नेश
बता दें कि नयनतारा लंबे समय से विग्नेश शिवन को डेट कर रही थीं। दोनों की नजदीकियां 2015 में आई फिल्म 'नानुम राउडीधन' की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। नयनतारा का जन्म एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार में हुआ है। उनके पिता एयरफोर्स में अफसर थे, जिस वजह से उन्होंने देश के कई हिस्सों में वक्त बिताया है। इसी की वजह से उनकी स्कूलिंग चेन्नई, दिल्ली, जमनानगर और गुजरात में हुई है। नयनतारा इन दिनों विग्नेश शिवन की फिल्म 'काथुवकालु रेंधु कधाल' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ समांथा रुथ प्रभु और विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा नयनतारा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर निर्देशक एटली की भी अगली फिल्म में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें -
बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात
तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल
Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल
Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।