शादी के 5 दिन बाद इसलिए मायके पहुंची नयनतारा, पति विग्नेश शिवन तक यहां बिताएंगी क्वालिटी टाइम

Published : Jun 14, 2022, 07:41 AM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 07:55 AM IST
शादी के 5 दिन बाद इसलिए मायके पहुंची नयनतारा, पति विग्नेश शिवन तक यहां बिताएंगी क्वालिटी टाइम

सार

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। खबर है कि में शादी के 5 दिन बाद अब वे मायके परिवारवालों से आशीर्वाद लेने पहुंची है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) 9 जून को मंगेतर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। कपल ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था और इसमें परिवारवालों के अलावा कुछ खास दोस्तों को शामिल किया था। हालांकि, शादी के बाद कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब शादी के 5 दिन नयनतारा पति के साथ मायके पहुंची है। सामने आ ही खबरों की मानें तो स्वास्थ्य कारणों से नयनतारा के पेरेंट्स शादी में नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए न्यूली मैरिड कपल उनसे आशीर्वाद लेने कोचिन पहुंचा है। कोचिन एयरपोर्ट से दोनों की कुछ फोटोज भी सामने आई है, जिसमें कपल काफी खुश नजर आ रहा है। 


घरवालों के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम
सामने आ रही खबरों की मानें तो नयनतारा अपने माता-पिता के साथ कोचिन में क्वालिटी टाइम बिताएंगी और यहीं वजह है वे यहां पति विग्नेश के साथ पहुंची है। आपको बता दें कि शादी के बाद विग्नेश ने पत्नी नयनतारा के साथ वाली कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था-  1 से 10 के स्केल पर वो नयन और मैं 1, जस्ट मैरिड। आपको बता दें कि कपल की शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत, थालापति विजय, सूर्या, विजय सेतुपति सहित कुछ सेलेब्स पहुंचे थे। शादी के बाद दोनों तिरुपति मंदिर दर्शन करने भी गए थे, हालांकि, इस दौरान दोनों को ही एक गलती की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। दरअसल, मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर जाना मना है और दोनों ही यहां चप्पल पहनकर पहुंच गए थे। इस कारण दोनों को नोटिस भी जारी किया गया था और बाद में दोनों ने माफी मांगी थी। 


शाहरुख खान के साथ जवान में नयनतारा
आपको बता दें कि नयनतारा पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। दोनों साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। नयनतारा भी कुछ दिनों में अपने हिस्से की शूटिंग करने सेट पर पहुंचने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी शाहरुख ने शेयर किया था और बताया था कि ये फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी वो 5 बातें जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो, 1 फैक्ट तो चौंका देगा सबको

कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी

अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?