पिता को खोने के 4 साल बाद Jr. NTR पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, पंखे से लटकी मिली परिवार की इस सदस्य की लाश

Published : Aug 01, 2022, 07:03 PM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 07:32 PM IST
पिता को खोने के 4 साल बाद Jr. NTR पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, पंखे से लटकी मिली परिवार की इस सदस्य की लाश

सार

कांतामनेनी उमा माहेश्वरी तेलुगु देशम पार्टी के फाउंडर NTR के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं। साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर रिश्ते ने उमा के भतीजे लगते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव (NTR) की बेटी कांतामनेनी उमा माहेश्वरी (Kanthamaneni Uma Maheswari) ने ख़ुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोमवार को उनका शव हैदराबाद स्थित उनके घर से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि उम्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। जुबली हिल्स थाने के चीफ इंस्पेक्टर राजशेखर रेड्डी ने एक बातचीत में बताया कि यह आत्महत्या कका मामला है, जिसकी असली वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।

डिप्रेशन के कारण उमा ने मौत को गले लगा लिया

पुलिस के मुताबिक़, उमा माहेश्वरी के बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी आवाज़ लगाने के बाद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो उनकी बेटी, दामाद व अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो उनका शव पंखे से लटका हुआ था। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने संदेह जताया है  कि उमा डिप्रेशन में थीं और उन्होंने इसी के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एनटीआर के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं उमा माहेश्वरी

उमा माहेश्वरी NTR के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं। वे चार बहनों में भी सबसे छोटी थीं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता दग्ग्गुबती पुरंदेश्वरी और तेलुगु देशम पार्टी की अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रशेखर नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी उमा की बहनें हैं। दुखद समाचार मिलते ही चंद्रबाबू नायडू और उन्क्के बेटे लोकेश बाकी फैमिली मेंबर्स के लिए उमा के घर के लिए रवाना हुए।

उमा माहेश्वरी के भतीजे हैं जूनियर एनटीआर 

उमा माहेश्वरी के भाई एन बालकृष्ण तेलुगु फिल्मों के अभिनेता और तेलुगु देशम पार्टी से विधायक हैं। उनके भाई नंदामुरी हरिकृष्ण तेलुगु सिनेमा के अभिनेता और राज्यसभा सदस्य थे, जिनका 2018 में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। नंदामुरी हरिकृष्ण के बेटे और उमा के भतीजे नंदामुरी तारक रामाराव उर्फ़ जूनियर एनटीआर तेलुगु फिल्मों के  सुपरस्टार हैं। उमा के सौतेले भाई यानी एनटीआर की दूसरी पत्नी के बेटे नंदामुरी कल्याण रामाराव भी तेलुगु सिनेमा के अभिनेता और राजनेता हैं। 

और पढ़ें...

'Laal Singh Chaddha' के विरोध ने उड़ाई आमिर खान की नींद, गुहार लगा रहे- प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार मत करो

शॉर्ट ड्रेस में ऑटो से उतरीं रिया चक्रवर्ती, पैपराजी के सामने कहा कुछ ऐसा कि भड़क गए सुशांत सिंह राजपूत के फैन

LIGER: विजय देवरकोंडा को देख कोई फैन हुई बेहोश तो कोई रो पड़ी, एक्टर को बीच में ही छोड़ना पड़ा इवेंट!

कार्तिक-कियारा की अगली फिल्म का FIRST LOOK OUT, जानिए आखिर क्यों बदल दिया 'सत्यनारायण की कथा' का नाम?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड