सुपरस्टार पवन कल्याण को आखिर क्यों आ गया गुस्सा, सबके सामने उतारी चप्पल और दे डाली धमकी

Published : Oct 19, 2022, 12:24 PM ISTUpdated : Oct 19, 2022, 01:04 PM IST
सुपरस्टार पवन कल्याण को आखिर क्यों आ गया गुस्सा, सबके सामने उतारी चप्पल और दे डाली धमकी

सार

51 साल के पवन कल्याण तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं और पावर स्टार के नाम से जाने जाते हैं। 2014 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी जन सेना की स्थापना की थी, जो आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में सक्रिय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. खुद को पैकेज स्टार कहे जाने पर साउथ इंडियन अभिनेता पवन कल्याण ने फटकार लगाई है। उन्होंने ऐसे लोगों को चप्पल से पीटने की धमकी दी है। दरअसल, पिछले दिनों विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर YSRCP के एक मंत्री के काफिले पर पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पथराव किया था। पथराव करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पूरे घटनाक्रम के बाद  YSRCP के नेताओं ने पवन कल्याण को पैकेज स्टार कहा था, जिस पर अब पवन कल्याण का रिएक्शन सामने आया है।

पवन कल्याण ने लहराई चप्पल

पवन कल्याण ने गुंटूर के पास मंगलागिरी स्थित जन सेना पार्टी के हेड क्वार्टर से संबोधित करते हुए अपनी काली सैंडल लहराई और कहा, "अगर आप मुझे फिर से पैकेज स्टार कहेंगे तो मैं आपको इससे (चप्पल) पीटूंगा। दाएं और बाएं दोनों ओर से पीटूंगा। आगे से अगर मुझे इस तरह के शब्दों से बुलाया तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना।"

पावर स्टार कहलाते हैं पवन कल्याण

पवन कल्याण को उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लोग पावर स्टार कहकर बुलाते हैं। लेकिन YSRCP के नेताओं ने इसकी पैरोडी बनाई और उन्हें ट्रोल करने के लिए उन्हें पैकेज स्टार कहने लगे, जो उन्हें नागवार गुजरा। पवन कल्याण के ताजा हमले के बाद YSRCP के नेताओं ने उन्हें पॉलिटिकल दलाल बता दिया है। उन्होंने पवन कल्याण पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनके ये फ़िल्मी डायलॉग्स फिल्मों के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन राजनीति के लिए फायदेमंद नहीं हैं।

क्या है मामला?

बात शनिवार रात की है। जन सेना पार्टी के कार्यकर्ता और नेता विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और अपनी पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण का स्वागत करने के लिए जमा हुए थे। इसी दौरान उन्होंने वहां तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन,  YSRCP के मंत्रियों और कुछ नेताओं पर पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था।

पवन कल्याण ने अपने एक बयान में बताया था कि पुलिस ने 100 से ज्यादा जन सेना पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और 15 सदस्यों के खिलाफ 307  केस फाइल किए हैं। उनके मुताबिक़, ये कार्यकर्ता जन वाणी प्रोग्राम के लिए अनुमति मांग रहे थे।पवन कल्याण ने कहा कि शनिवार रात पुलिस होटल के कमरे में आई और दरवाजा ठोकने लगी। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़ें...

20 साल में सनी देओल की 32 में से 30 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, पूरे करियर में एक भी 100 करोड़ तक नहीं पहुंचीं

सालों पुराने दोस्त सूरज बड़जात्या से सलमान खान ने मांगा फिल्म में काम, डायरेक्टर ने ठुकरा दी मांग

अक्षय खन्ना को मिलने वाली थी यह सुपरहिट फिल्म, जानिए आमिर खान ने कैसे बीच में ही हथिया ली थी?

'RRR' के बाद बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का नया धमाका, सामने आई महेश बाबू संग मेगा बजट फिल्म की डिटेल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Neil Nitin Mukesh ने अब इस इंडस्ट्री में की एंट्री? एक्शन मूवी से फर्स्ट लुक रिवील
Thalapathy Vijay को फिर झटका, आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज पर फंसा बड़ा पेंच