इधर फ्लॉप हुई Prabhas की राधे श्याम, उधर एक्टर को इस वजह से करानी पड़ी सर्जरी

Published : Mar 20, 2022, 08:06 PM IST
इधर फ्लॉप हुई Prabhas की राधे श्याम, उधर एक्टर को इस वजह से करानी पड़ी सर्जरी

सार

बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) की हालिया रिलीज फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। हिंदी बेल्ट में तो ये फिल्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पाई। द कश्मीर फाइल्स के सामने राधे श्याम कहीं नहीं टिकी। इसी बीच, खबर आ रही है कि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास इन दिनों स्पेन के बार्सिलोना में हैं।

मुंबई। बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) की हालिया रिलीज फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। हिंदी बेल्ट में तो ये फिल्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पाई। द कश्मीर फाइल्स के सामने राधे श्याम कहीं नहीं टिकी। इसी बीच, खबर आ रही है कि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास इन दिनों स्पेन के बार्सिलोना में हैं। प्रभास वहां वेकेशन एन्जॉय करने नहीं, बल्कि अपना इलाज करवाने गए हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की छोटी-मोटी सर्जरी हुई है, जिसके लिए उन्हें बार्सिलोना जाना पड़ा। बता दें कि प्रभास यहां अपनी फिल्म राधे श्याम की रिलीज से पहले ही पहुंच गए थे। कहा जा रहा है कि प्रभास को फिल्म सालार की शूटिंग के दौरान चोट आई थी। इसी चोट की सर्जरी कराने के लिए वो स्पेन के बार्सिलोना गए थे। बता दें कि रिलीज से पहले प्रभास की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि, हिंदी बेल्ट में तो फिल्म का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। इसकी एक वजह द कश्मीर फाइल्स भी है, जिसके आगे कोई फिल्म नहीं टिक पा रही है।

बता दें कि 350 करोड़ के बजट में बनी राधे श्याम अब तक महज 200 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। यही वजह है कि फिल्म को फ्लॉप माना जा रहा है। राधे श्याम अब तक अपनी मेकिंग का खर्च निकाल पाने में भी कामयाब नहीं हो पाई है। बता दें कि प्रभास की मूवी 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) को क्रिटिक्स ने भी कुछ खास पसंद नहीं किया। उन्होंने इस मूवी को लेकर नेगेटिव रिव्यू दिया। 

प्रभास के एक फैन ने की खुदकुशी : 
हालांकि, प्रभास के कुछ ऐसे चाहने वाले भी हैं जो 'राधे श्याम'  के निगेटिव रिव्यू को बर्दाश्त नहीं कर पाए। प्रभास के एक डाइ हार्ट फैन, जिसकी उम्र 24 साल थी पंखे से लटकर जान दे दी। आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित तिलक नगर के रहने वाले 24 साल के मुथला रवि तेजा (Muthala Ravi Teja) 'राधे श्याम' को मिल रही निगेटिव रिव्यूज से परेशान था। रिपोर्ट के मुताबिक तेजा ने फिल्म को पहले दिन देखा था और परिवार को बताया था कि फिल्म उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। 

ये भी पढ़ें :
द कश्मीर फाइल्स के आगे फीकी पड़ी Prabhas की Radhe Shyam, दूसरे दिन कमा पाई महज इतने करोड़
लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस