खत्म हुई साहो की शूटिंग, प्रभास ने शेयर की ऐसी PHOTO

सार

आखिरकार बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म साहो की शूटिंग खत्म हो गई। खुद प्रभास ने शूट के आखिरी दिन की एक तस्वीर सोशल साइट पर शेयर कर इसकी जानकारी दी। 

डेस्क: लगातार दो साल से बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो की शूटिंग आखिरकार खत्म हुई। फिल्म के आखिरी दिन सेट पर प्रभास और टीम ने जश्न मनाया। प्रभास ने इस सेलेब्रेशन की फोटोज सोशल साइट पर शेयर की, जहां से ये वायरल हो गई।  


फिल्म की शूट के आखिरी दिन प्रभास ने केक काटकर सभी टीम मेंबर्स को खिलाया और जमकर एन्जॉय किया। फिल्म की शूटिंग में पूरा क्रू पिछले दो सालों से लगा था। बता दें कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तेलगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। 

Latest Videos


इस दिन होगी रिलीज 
फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। पूरी दुनिया में इसे एकसाथ तेलगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक सुजीथ की ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म कही जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म कई रिकार्ड्स तोड़ देगी। 


बॉलीवुड सितारों से सजी है फिल्म 
साहो में श्रद्धा कपूर के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद हैं। इस फिल्म में  नील नीतिन मुकेश, महेश मांजरेकर के साथ जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, इवलिन शर्मा और मंदिरा बेदी ने भी अहम रोल प्ले किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश का एक ऐसा गांव, जहां 144 ग्रामीणों ने कर दिया 'देहदान'
Tamil Nadu Governor के 10 Bill रोकने पर Supreme Court का ‘हथौड़ा’