
चेन्नई: ज्योतिका ने घोषणा की है कि अब वो एक साल में 4 फिल्मों में काम करेंगी। इसके साथ ही अपने फ़िल्मी करियर को रफ़्तार देते हुए आने वाले समय में वो हर टॉप डायरेक्टर्स के साथ भी काम करती हुई दिखेंगी।
हाल ही में ज्योतिका की फिल्म रत्तसी रिलीज हुई है। इस फिल्म की सीरीज रिलीज होने की घोषणा के बाद अब ज्योतिका फिल्मों में पूरी तरह एक्टिव होने को तैयार हैं।
बता दें कि सूर्या के साथ शादी के बाद 6 सालों तक ज्योतिका फिल्मों से दूर रही। इसके बाद उन्होंने रत्तसी के जरिये कमबैक किया। ज्योतिका ने कहा कि अब आने वाली कई फिल्मों में वो मेन लीड में दिखने की कोशिश करेंगी। यानी अब ज्योतिका साउथ की कई एक्ट्रेस को टक्कर देने की पूरी तैयारी में हैं।