
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) बाहुबली के बाद कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पाए। बाहुबली के दोनों पार्ट रिलीज होने के बाद उनका क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया था। हालांकि, इसके बाद आई फिल्म साहो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और फिर राधे श्याम (Radhe Shyam) का भी बुरा हाल हुआ। हालांकि, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्रभास कई बड़े और मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इन दिनों 2 फिल्म सालार (Salaar) और प्रोजेक्ट के (Project K) पर काम कर रहे हैष हाल ही में उन्होंन इन दिनों फिल्मों के लिए जबरदस्त एक्शन सीन्स शूट किए। फिल्म सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन (Shruti Haasan) लीड रोल में है तो प्रोजेक्ट के में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आने वाली है। फिल्म को केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील निर्देशित कर रहे है।
श्रुति हासन ने शेयर किए एक्सपीरियंस
फिल्म सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल निभा रही है। हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए। उन्होंने उत्साहित हो कर बताया कि वे सालार की टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश है। प्रभास और प्रशांत नील जैसे स्टार्स के साथ काम करने में उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। ये दोनों अपनी-अपनी फील्ड में माहिर है। उन्होंने कहा- शूटिंग के दौरान पूरी टीम में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- ये फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में वे कोई जानकारी नहीं दे सकती है। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक्शन ड्रामा के साथ इमोशनल मूवी है।
दीपिका पादुकोण के साथ कर रहे प्रोजेक्ट के
आपको बता दें कि प्रभास सालार के साथ ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के पर भी काम कर रहे है। इस फिल्म के लिए भी उन्होंने हाल ही में कुछ एक्शन सीन्स शूट किए थे। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है। इसके अलावा प्रभास आदि पुरुष में नजर आएंगे। ओम राउत की ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है, जिसमें कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे स्प्रिप्ट नाम की फिल्म में भी काम कर रहे है। हालांकि, इस फिल्म के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें
हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा
ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS
लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।