21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना खिला चुकी ये एक्ट्रेस, खाना बनाने से बांटने तक में कर रही मदद

Published : Apr 26, 2020, 06:23 PM IST
21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना खिला चुकी ये एक्ट्रेस, खाना बनाने से बांटने तक में कर रही मदद

सार

कोरोना वायरस की दहशत के बीच कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 

मुंबई। कोरोना वायरस की दहशत के बीच कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। प्रणिता की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो अपने हाथों से खाना बनाती और पैक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान प्रणिता ने 21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना खिलाया है। 

प्रणिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो मास्क पहनकर अपनी टीम के साथ गरीबों के लिए खाना बनाती नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस गरीबों को राशन बांटने और फंड जुटाने में भी मदद कर चुकी हैं।

 

बता दें कि साउथ एक्ट्रेस प्रणिता शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मिजान जाफरी के साथ  फिल्म ‘हंगामा 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रणिता ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आएंगी। 

प्रणिता ने 2010 में कन्नड़ फिल्म पोरकी से करियर शुरू किया था। इसके बाद वो अब तक बावा, उदयन, जरासंध, शगुनी, मिस्टर 420, व्हिसल, अतारिंतिकी दारेदी, अंगारका, ब्रह्मा, मास, डाइनामाइट, ब्रह्मोत्सव, जग्गू दादा और मास लीडर जैसी फिल्मों में काम किया है। 
 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस