एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कैसी होती है स्टार्स की जिंदगी पर Rashmika Mandanna ने किया खुलासा, बताया सच

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म फिल्म पुष्पा द राइज को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही है। वहीं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि एक्टर की जिंदगी आसान नहीं होती है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही है। उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म में  सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लीड रोल में है। हाल ही में रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि एक्टर की जिंदगी आसान नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हर कोई ये जानता है कि सफल एक्टर एक शानदार जिंदगी जीते हैं। हालांकि, अच्छी चीजें आसानी से नहीं मिलती है। उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिट होने के लिए काफी मेहनत और त्याग करना करना पड़ता है। उन्होंने उन लोगों को भी सलाह दी जो एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनका मकसद उस दर्द की एक झलक देना था, जो फिल्म स्टार्स को झेलना पड़ता है। इंस्टा स्टोरी पर अपने हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आप में से कोई एक्टर बनना चाहता है तो जान ले कि इसमें सिर्फ अच्छा ही नहीं है, इसमें बहुत कुछ है.. उदाहरण के लिए आपको कई बार लेजर करवाना पड़ता है और ये बहुत दुखता है।


रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में नजर आने वाली है। इसके अलावा वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबॉय में भी नजर आएंगी। रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म Kirik Party से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद 2018 में तेलुगु फिल्म Chalo से डेब्यू किया था और अब रश्मिका मिशन मजनू के साथ बॉलीवुड में 2022 में डेब्यू करने वाली है। ये फिल्म शांतनु बागची द्वारा निर्देशित है। आपको बता दें कि रश्मिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।

Latest Videos


4 दिन में कमाए 140 करोड़
फिल्म पुष्पा द राइज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज 4 दिनों में ही 140 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले ट्विटर हैंडल Cinetrak ने खुद ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 140.7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म का घरेलू कलेक्शन 120 करोड़ रहा, जबकि विदेशों में भी इसने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। ओपनिंग डे से ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पहले दिन फिल्म ने 71 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) और सलमान खान (Salman Khan) की अंतिम (Antim) को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।  बता दें कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि सलमान खान की अंतिम सिर्फ 4.75 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी। 


ऐसी है पुष्पा की कहानी  
फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद पुष्पा द राइज स्टार में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है। 

 

ये भी पढ़ें-
Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा

Govinda Birthday: 3 बंगले, लग्जरी कारें और करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, सालभर में कमाते है इतना

क्या मां की वजह से Govinda से नफरत करने लगे थे पिता, पैदा होने के बाद शक्ल तक नहीं देखी थी बेटे की

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts