Pushpa Box Office Collection: Allu Arjun की फिल्म ने 4 दिन में कमा लिए इतने करोड़, सलमान-अक्षय को भी पछाड़ा

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज 4 दिनों में ही 140 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज 4 दिनों में ही 140 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले ट्विटर हैंडल Cinetrak ने खुद ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 140.7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म का घरेलू कलेक्शन 120 करोड़ रहा, जबकि विदेशों में भी इसने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।  

ओपनिंग डे से ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पहले दिन फिल्म ने 71 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) और सलमान खान (Salman Khan) की अंतिम (Antim) को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।  बता दें कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि सलमान खान की अंतिम सिर्फ 4.75 करोड़ रुपए ही कमा सकी थी। 

Latest Videos

2 दिन में ही 100 करोड़ पार हो गई थी पुष्पा : 
पुष्पा महज दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म क्रिटिक्स भी मूवी की कमाई देखकर हैरान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 2 दिनों में 116 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिल्म ने पहले दिन जहां 71 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 45 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा द राइज शुक्रवार यानी 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऐसी है पुष्पा की कहानी : 
फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद 'पुष्पा द राइज स्टार' में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है। 

ये भी पढ़ें-
Pushpa The Rise 2nd Day Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दूसरे दिन कमाए इतने Cr, 2 दिन में 100 करोड़ पार

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December