72 साल रजनीकांत के नाती यात्रा में दिखी उनकी झलक, वायरल PHOTO देख एक्साइटेड हुए फैन्स

रजनीकांत की जिन दो नातियों यात्रा और लिंगा के साथ तस्वीर सामने आई है, वे उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के बेटे हैं। ऐश्वर्या की शादी 2006 में सुपरस्टार धनुष से हुई थी,जिनसे 2022 में उनका तलाक हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने सोमवार को अपना 72वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें सुपरस्टार को अपने दोनों नातियों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। फोटो में रजनीकांत सोफे पर बैठे हुए हैं। ऐश्वर्या का बड़ा बेटा यात्रा रजनीकांत के पीछे उनके गले में बाहें डालकर खड़ा हुआ है, जबकि छोटा बेटा लिंगा राजा नीचे बैठा है, जिसके सिर पर रजनीकांत अपना हाथ रखे हुए हैं। ऐश्वर्या के बड़े बेटे की तुलना लोग रजनीकांत से कर रहे हैं।

इससे खूबसूरत कुछ कैप्चर नहीं कर सकती: ऐश्वर्या

Latest Videos

ऐश्वर्या ने रजनीकांत की तस्वीर साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "इससे ज्यादा ज्यादा खूबसूरत कुछ और कैप्चर नहीं कर सकती। इस तरह की बॉन्डिंग के लिए कैप्शन नहीं दे सकती। मेरा बर्थडे  बॉय मेरे बेटों के साथ।" इसके साथ उन्होंने ग्रैंडफादर लव और ग्रैंडसन रॉक को हैशटैग किया है।

इंटरनेट यूजर्स ने यात्रा की तुलना रजनीकांत से की 

ऐश्वर्या रजनीकांत की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए इंटरनेट यूजर्स ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं, एक यूजर ने लिखा है, "यात्रा काफी कुछ थालाइवर जैसा लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "आपका बड़ा बेटा आपके पिता की तरह लगता है...लकी बॉय।" एक यूजर का कमेंट है, "अपने थलाइवर को अपने नातियों के साथ खुश देखकर ख़ुशी हुई। तस्वीर शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया अक्का।"

तमिल, हिंदी के अलावा कई भाषाओं की फ़िल्में की

12 दिसंबर 1950 को जन्मे रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। उन्होंने 1975 में तमिल फिल्म 'अपूर्व रानगंगल' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था, जिसका निर्देशन के. बालचंदर ने किया था। तब से लेकर अब तक उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए पांच दशक का समय बीत गया है और इस दौरान उन्होंने 160 फिल्मों में काम किया है।

सिर्फ तमिल ही नहीं, रजनीकांत हिंदी सिनेमा के भी सुपरस्टार माने जाते हैं। यहां उन्होंने 'अंधा कानून ', 'जीत हमारी', 'मेरी अदालत', 'गंगवा', 'जॉन जॉनी जनार्दन', 'गिरफ्तार', 'भगवान दादा', 'असली नकली', 'गैर कानूनी', 'चालबाज',  'हम' और 'बुलंदी' जैसी लगभग 29 फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और बंगाली सिनेमा की फिल्मों में भी काम किया है। रजनीकांत की अगली फिल्म 'जेलर' है, जो तमिल भाषा में बन रही है। हालांकि, इसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें...

विदेशी शराब बेचने की तैयारी में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, अगले साल लॉन्च करेंगे वोडका ब्रांड

सुपर फ्लॉप रहीं 2022 की ये 8 सबसे महंगी फ़िल्में, आमिर, अक्षय जैसे दिग्गज भी नहीं बचा पाए साख

51 साल की उम्र तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी, पत्नी सुरभि ने दिया बेटी को जन्म

VIDEO: 'तारक मेहता...' की बबिता जी को क्यों आया गुस्सा? भड़कते हुए बोलीं- बेहूदा कमेंट करना बंद करो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM