साउथ सिनेमा की अनदेखी से नाराज हुई चिरंजीवी की बहू, पीएम मोदी को चिट्टी लिख बयां किया दर्द

Published : Oct 20, 2019, 08:49 PM IST
साउथ सिनेमा की अनदेखी से नाराज हुई चिरंजीवी की बहू, पीएम मोदी को चिट्टी लिख बयां किया दर्द

सार

उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पोती और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की बहू हैं। चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा ने 14 जून, 2012 को हैदराबाद के टेम्पल ट्री फार्म हाउस में उपासना से शादी की थी। 

मुंबई। महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के मौके पर शनिवार को पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की। इस दौरान शाहरुख-आमिर से लेकर कई नामी-गिरामी हस्तियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हालांकि बॉलीवुड एक्टर्स की पीएम से हुई इस मुलाकात से साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की बहू उपासना बेहद नाराज हैं। एक्टर रामचरण तेजा की पत्नी उपासना ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर करते हुए साउथ सिनेमा की अनदेखी करने की बात कही है। उपासना ने कहा- साउथ सिनेमा के साथ हमेशा दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया है। बता दें कि इस इवेंट में मोदी ने फिल्मी इंडस्ट्री के लोगों से महात्मा गांधी के विचारों पर फिल्में बनाने की अपील की है।  

 

उपासना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "डियर, नरेंद्र मोदी जी, यहां इंडिया के साउथ में हम लोग आपको बहुत पसंद करते हैं। हमें गर्व है कि आप हमारे देश के पीएम हैं। हालांकि हमें महसूस होता है कि संस्कृति की लीडरशिप केवल हिंदी कलाकारों तक ही सीमित है और साउथ सिनेमा को इस मामले में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। मैं यह बात बेहद दुख के साथ बताना चाह रही हूं। उम्मीद है कि मेरी बात को सही भावना से लिया जाएगा"। बता दें कि 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर हुए कार्यक्रम में शाहरुख-आमिर के अलावा सोनम कपूर, कपिल शर्मा, राजू हिरानी, कंगना रनोट, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर, जैकी श्रॉफ, आनंद एल रॉय और बोनी कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे।

 

कौन हैं उपासना कमिनेनी : 
उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पोती और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की बहू हैं। चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा ने 14 जून, 2012 को हैदराबाद के टेम्पल ट्री फार्म हाउस में उपासना से शादी की थी। रामचरण हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है। वो MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Yash के फैंस को बड़ा झटका, Birthday पर कैंसिल कर दिया इवेंट
क्या जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं साउथ के सुपरस्टार राम चरण?