बाहुबली के भल्लालदेव ने एयरलाइन को सुनाई जमकर खरीखोटी, राणा दग्गुबाती का इस वजह से चढ़ा पारा

अपने अब-डिलीट किए गए ट्वीट में, राणा दग्गुबाती ने ट्विटर पर लिखा, "भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन एक्सपीरिएंस @IndiGo6E !! उड़ान के समय से अनजान... लापता सामान का पता नहीं लगाया गया..., बाहुबली स्टार ने एक के बाद एक ट्वीट करके एयरलाइन पर जमकर गुस्सा निकाला है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rana Daggubati told the IndiGo airline fiercely : राणा दग्गुबाती का हाल ही में एक प्रसिद्ध भारतीय एयरलाइन के साथ सुखद एक्सपीरिएंस नहीं रहा। बाहुबली के भल्लालदेव ने अपना सामान खो जाने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर  ऑएयरलाइन को जमकर खरीखोटी सुनाई। राणा ने एयरलाइन और उसके कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कई ट्वीट किए। एक्टर ने खुलासा किया कि एयरलाइन स्टाफ को उनके सामान के खो जाने के बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस पूरी घटना को 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन एक्सपीरिएंस बताया। एक्टर इस मामले को आसानी से खत्म करने के मूड में नहीं नज़र आ रहे हैं। 

हैदराबाद से बेंगलुरू जा रहे थे राणा

Latest Videos

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपनी फैमिली  के साथ बेंगलुरु की यात्रा के दौरान, राणा दुग्गाबती काफी परेशान हो गए, राणा और परिवार के अन्य सदस्यों से यह जानने के बाद कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई है, उन्हें दूसरी फ्लाइट लेने के लिए कन्वेंस किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि उनका सामान भी  उसी फ्लाइट में ट्रांसफर किया जा रहा है। हालांकि, जब एक्टर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उन्हें अपना बैग नहीं मिला, वहीं पूछताछ के बाद किसी भी एंप्लाई को ये नहीं पता था कि उनका सामान कहा मिस हुआ है, वो कब तक उन्हें मिलेगा। 


राणा दग्गुबती ने एयरलाइन की आलोचना की
अपने अब-डिलीट किए गए ट्वीट में, राणा दग्गुबाती ने ट्विटर पर लिखा, "भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन एक्सपीरिएंस @IndiGo6E !! उड़ान के समय से अनजान... लापता सामान का पता नहीं लगाया गया... कर्मचारियों को इसका कोई अता पता  नहीं है, स्थिति इससे और बुरी हो सकती है।"
 

बाहुबली एक्टर ने आगे एयरलाइन द्वारा एक पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा, "हो सकता है कि इंजीनियर अच्छे कर्मचारी हों, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं है !! आपको कुछ बेहतर करने की जरुरत हो सकती है।" एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने कहा, "ध्यान दें कि इसके साथ उड़ानें किसी भी समय पर लैंड या टेक ऑफ नहीं कर सकती हैं !! - आप सामान हैं जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी।"

और पढ़ें...

किसी आलीशान घर से कम नहीं करन जौहर की वैनिटी वैन, 5 PHOTOS के साथ जानिए इसकी खासियत

अक्षय कुमार के बाद इस अहम किरदार ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? डायरेक्टर ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

'तारक मेहता...' के जेठालाल ने एक ओवर में बनाए 50 रन, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे जमकर मजे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी