तो क्या 450 Cr की Pushpa 2 से नहीं कटा रश्मिका मंदाना का पत्ता, ऐसे सामने आई श्रीवल्ली की सच्चाई

Published : Jan 10, 2023, 08:17 AM IST
तो क्या 450 Cr की Pushpa 2 से नहीं कटा रश्मिका मंदाना का पत्ता, ऐसे सामने आई श्रीवल्ली की सच्चाई

सार

हाल ही में खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से रश्मिका मंदाना को आउट कर साई पल्लवी को लिया गया है। हालांकि, जो ताजा जानकारी सामने आ रही है, वो तो किसी और ही तरफ इशारा कर रही है। खुद रश्मिका ने सामने आकर सच्चाई बताई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2  (Pushpa 2) की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फैन्स का इंतजार इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसी बीच खबर आई थी कि फिल्म से लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को आउट कर साई पल्लवी (Sai Pallavi) को लिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में रश्मिका ने खुद कन्फर्म किया किया वो ही मूवी में लीड रोल प्ले कर रहे है। रश्मिका ने इंस्टा स्टोरी पर Ask Me Anything सेंशन रखा था और इसी दौरान उन्होंने बताया कि वो फिल्म का हिस्सा है। सेंशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया- एनिमल, मिशन मजनू, वारिसु और पुष्पा 2। फिल्म पुष्पा 2 का नाम से यह साफ जाहिर हो गया है कि वह फिल्म का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि वह 4 से ज्यादा फिल्मों में नजर आएंगी।


इस जगह हो रही फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग
आपको बता दें कि 450 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में की जा रही है। यहां के रमोजी फिल्म सिटी में फिल्म के एक्शन सीक्वंस की शूट करने के लिए खास सेट डिजाइन किए गए हैं। कहा जा रहा है कि इन सेट्स को तैयार करने में काफी समय लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के कुछ सीन्स को विदेश की अलग-अलग लोकेशन्स पर भी शूट किया जाएगा। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई हैं कि फॉरेन में शूटिंग कब से शुरू होगी। आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा द राइज दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने करीब 350 करोड़ का बिजनेस किया था। 


बढ़ा दिया पुष्पा 2 का बजट
आपको बता दें कि पुष्पा पार्ट वन की सफलता के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट को और ज्यादा हाई लेवल पर बनाने के लिए इसका बजट बढ़ा दिया। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को करीब 450 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन इस फिल्म के 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन 2-2 विलेन से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म में फहाद फाजिल और विजय सेतुपति खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी।

 


ये भी पढ़ें
दीपिका-काजोल सहित इन 10 हीरोइनों संग SRK की जोड़ी रही ब्लॉकबस्टर, पर इनके साथ काम कर हुए FLOP

अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी

Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज

इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?