
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर एस.एस.राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म 'RRR' बीते सप्ताह जापान में रिलीज हुई है और यहां भी कमाई के झंडे गाढ़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म यहां पहले सप्ताह में अब तक की सबसे ज्यादा ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म साबित हुई है। पहले ही दुनियाभर में लगभग 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रचने के बाद जापान में फिल्म की बंपर ओपनिंग यह बताती है कि अभी भी इस फिल्म का क्रेज ख़त्म नहीं हुआ है।
जापान में इतनी रही 'RRR' की कमाई
जापान में फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने यहां पहले सप्ताह में 73 मिलियन जापानी येन की कमाई कर ली है। चूंकि अभी एक जापानी येन का मूल्य लगभग 56 पैसे होता है। इस हिसाब से देखें तो 'RRR' का जापान में पहले सप्ताह का कलेक्शन तकरीबन 4 करोड़ 7 लाख रुपए से ज्यादा होता है। इसके साथ ही 'RRR' पहले सप्ताह में ही जापानी बॉक्स ऑफिस की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है, जहां बाकी 9 फ़िल्में जापानी ही हैं।
रजनीकांत की फिल्म सबसे कमाऊ
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि जापानी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म 'मुथु' है, जो 1995 में तमिल भाषा में रिलीज हुई थी। के.एस. शिवकुमार के निर्देशन में बनी और रजनीकांत और मीना स्टारर इस फिल्म ने 1998 में जापानी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद लाइफटाइम 400 मिलियन जापानी येन की कमाई की थी, जो भारतीय रुपयों में 22 करोड़ 30 लाख रुपए के आसपास होते हैं। यहां की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म एस.एस. राजामौली की ही 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' है, जिसने तकरीबन 300 मिलियन जापानी येन या लगभग 16 करोड़ 73 लाख रुपए का कारोबार किया था।
इन फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ेगी 'RRR'
अनुमान लगाया जा रहा है कि 'RRR' जापान में आमिर खान स्टारर '3 इडियट्स', श्रीदेवी अभिनीत 'इंग्लिश विंग्लिश', अक्षय कुमार स्टारर 'पैडमैन', आमिर खान स्टारर 'दंगल' और प्रभास स्टारर 'बाहुबली : द बिगनिंग' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है। इन फिल्मों ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः लगभग 170 मिलियन जापानी येन (9.48 करोड़ रुपए), 130 मिलियन जापानी येन (7.25 करोड़ रुपए), 90 मिलियन जापानी येन (5.02 करोड़ रुपए) , 80 मिलियन जापानी येन (4.46 करोड़ रुपए) और 75 मिलियन जापानी येन (4.18 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।
25 मार्च को वर्ल्डवाइड ही थी रिलीज
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' का निर्माण लगभग 550 करोड़ रुपए में हुआ। 25 मार्च 2022 को इस फिल्म को वर्ल्डवाइड तेलुगु के साथ तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया था।फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...
'यौन शोषण के आरोपी साजिद खान के सिर पर सलमान खान का हाथ', रोते हुए शर्लिन चोपड़ा ने सुनाई आपबीती
शाहरुख़ खान की 7 महा डिजास्टर फ़िल्में, एक तो ऐसी कि 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई
THANK GOD ने अब तक जितना कमाया, उससे ज्यादा अजय देवगन की फीस, जानिए किसने कितना चार्ज किया?
Uunchai:अमिताभ बच्चन के सामने नर्वस हो गई थीं परिणीति चोपड़ा, साझा किया पूरी कास्ट संग काम का अनुभव
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।