'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने बताई हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, सफलता का मंत्र भी साझा किया

एसएस राजामौली साउथ इंडियन सिनेमा ही नहीं, पूरे भारत के उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनकी कोई फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं हुई है। उनकी पिछली फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में लगभग 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे।

Gagan Gurjar | Published : Dec 13, 2022 2:13 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों का 2022 में बेहद बुरा हाल हुआ। 6 फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो जितनी भी मूवीज आईं, सबको बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर निराशा ही हाथ लगी। पर्द पर 'बाहुबली' (Baahubali) और 'RRR' जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) ने हिंदी फिल्मों के इस कदर धराशायी होने के पीछे की वजह सामने रखी है। उनकी मानें तो ऐसा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कार्पोरेट कल्चर के आ जाने के बाद यहां की फ़िल्में नहीं चल पा रही हैं।

यह है राजामौली का पूरा बयान

Latest Videos

राजामौली ने फिल्म कम्पेनियन से बातचीत में कहा, "हुआ क्या कि जब एक बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कार्पोरेट ने आना शुरू किया और एक्टर्स, डायरेक्टर्स और कंपनियों को ज्यादा फीस दी जाने लगी तो सफलता की भूख कुछ कम हो गई।" डायरेक्टर ने इस दौरान फिल्मों की सफलता के फ़ॉर्मूले पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई सीक्रेट फ़ॉर्मूला है। मैं दो बातें कहना चाहूंगा। एक ऑडियंस से कनेक्शन होना चाहिए और दूसरा ज्यादा सहज नहीं होना चाहिए। अगर आप बहुत ज्यादा सहज हो जाते हैं तो आप बेहद आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं। अगर आपकी फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त बेहतर बिजनेस करती है तो आप आत्मसंतुष्ट हो जाते हैं।"

राजामौली ने दीं कई सुपरहिट फ़िल्में

49 साल के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली तेलुगु फिल्मों के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर 'स्टूडेंट नं. 1', 'छत्रपति', 'मगधीरा', 'ईगा', 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) और 'RRR' जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उनकी दो फ़िल्में 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' और 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1850 करोड़ और 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कलेक्शन वाली दो फ़िल्में देने वाले वे भारत के इकलौते स्टार हैं। उनकी पिछली फिल्म 'RRR' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म और इसके गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

बॉलीवुड की ये 6 फ़िल्में हुईं सफल

बात इस साल की बॉलीवुड फिल्मों की करें तो 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'द कश्मीर फाइल्स', 'जुग जुग जियो', 'भूल भुलैया 2', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' और 'दृश्यम 2' ही सफल हो पाई हैं। बाकी सभी फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई हैं।

और पढ़ें...

कपिल शर्मा ने धूमधाम से मनाया बेटी अनायरा का जन्मदिन, देखें सेलिब्रेशन की 8 CUTE PHOTOS

वैष्णों देवी पहुंचे शाहरुख़ खान के माथे पर दिखा तिलक, VIRAL PHOTO देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

ट्रांसफॉर्मेशन के बाद 'विक्रम वेधा' के एक्टर को पहचानना मुश्किल, कई लोगों को यकीन तक नहीं हो रहा

डायरेक्टर बोला-चड्डियां दिखनी चाहिए तो प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी फिल्म, सलमान खान ने किया था बचाव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन