सार
प्रियंका चोपड़ा का बयान मीडिया में वायरल हो रहा है, जो उनके मेमॉयर 'अनफिनिश्ड में छपा है। यह बयान खासकर उस वक्त खूब चर्चा में आ गया था, जब प्रियंका ने अपनी शादी के लिए सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' को अलविदा कह दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने करियर में कई बुरे दौर से गुजरना पड़ा है। यहां तक कि एक बार एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की डिमांड से इस कदर आहत हुई थीं कि उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी थी। उस समय सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी बहुत मदद की थी। इस बात का खुलासा खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने मेमॉयर अनफिनिश्ड' (Unfinished) में किया है। प्रियंका के मुताबिक़, करियर की शुरुआत में उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली थी, जिसके एक सेडक्टिव गाने के लिए उन्हें स्ट्रिप करना था।
ऐसी थी गाने की डिमांड
प्रियंका ने फिल्म और इसके मेकर के नाम का खुलासा तो नहीं किया। लेकिन उन्होंने बताया कि इस गाने में उन्हें धीरे-धीरे कपड़े उतारने थे। उन्हें यह सलाह दी गई थी कि वे अपने शरीर पर जैकेट, स्टॉकिंग्स और बालों के रिबन जैसे कपड़ों की लेयर रख सकती हैं, ताकि वे चार मिनट लंबे गाने को और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए इन्हें एक-एक कर उतार सकें।
यह थी डायरेक्टर की मांग
अनफिनिश्ड में प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से अपनी स्टाइलिश से बात कराने के लिए कहा। उन्होंने फोन स्टाइलिश को पकड़ा दिया, जिस पर उन्होंने डायरेक्टर को उससे यह कहते हुए सुना कि 'जो भी हो, चड्डियां दिखनी चाहिए, नहीं तो लॉग पिक्चर देखने क्यों आएंगे।' प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर की यह बात सुनी तो अगले ही दिन फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया।
इसलिए नाराज हुईं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने बुक में यह खुलासा भी किया है कि वे जानती थीं कि सेडक्टिव गाने की शूटिंग कैसे की जाती है और फिल्म के किरदार से उन्हें सेक्सुअलिटी दिखानी थी। उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन वे उस तरीके से इसे नहीं करना चाहती थीं, जिस तरह से डायरेक्टर यह चाहता था। क्योंकि वह उन्हें उत्तेजना के लिए महज एक वस्तु की तरह इस्तेमाल करना चाहता था। वे कहती हैं, "मैं जो किरदार निभा रही थी, मैं वह नहीं थी। मुझे उस डायरेक्टर के साथ काम करना मंजूर नहीं था, जो मुझे इस तरह से देख रहा था। इसलिए मैंने अपनी अंतर्तामा कि आवाज सुनी और बाहर हो गई।"
सलमान खान ने बचाव किया
प्रियंका चोपड़ा ने यह खुलासा भी किया कि उस दौर में सलमान खान ने उनका बचाव किया था। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने का फैसला प्रोड्यूसर को नामंजूर था। एक दिन वह उनकी एक अन्य फिल्म 'मुझे शादी करोगी' के सेट पर पहुंच गया। तब उनके को-स्टार सलमान खान ने दखल देकर परिस्थिति को संभाला था। बकौल प्रियंका, "मेरे को-स्टार सलमान खान ने मेरी ओर से दखल दिया। जब प्रोड्यूसर आया तो उन्होंने उससे बात की और स्थिति को शांत कर दिया। मैं नहीं जानती कि सलमान ने प्रोड्यूसर से क्या कहा, लेकिन जब वह मुझसे बात कर रहा था तो काफी शांत था।"
प्रियंका की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को पिछली बार हॉलीवुड फिल्म 'द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स' में नजर आई थीं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म हॉलीवुड की ही 'लव अगेन' है, जो अगले साल रिलीज होनी है।
और पढ़ें...
72 साल रजनीकांत के नाती यात्रा में दिखी उनकी झलक, वायरल PHOTO देख एक्साइटेड हुए फैन्स
विदेशी शराब बेचने की तैयारी में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, अगले साल लॉन्च करेंगे वोडका ब्रांड
सुपर फ्लॉप रहीं 2022 की ये 8 सबसे महंगी फ़िल्में, आमिर, अक्षय जैसे दिग्गज भी नहीं बचा पाए साख
51 साल की उम्र तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी, पत्नी सुरभि ने दिया बेटी को जन्म