1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'RRR' को ऑस्कर विजेता ने बताया 'गे' लव स्टोरी

दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली और अपने जबर्दस्त एक्शन के लिए सराही जा रही फिल्म 'RRR' का भारत के ही ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी ने मजाक उड़ाया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli)  की फिल्म 'RRR' इस साल अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म देखने वाले लगभग हर शख्स ने इसकी तारीफ़ की है। लेकिन ऑस्कर अवॉर्ड विजेता साउंड डिजाइनर, साउंड एडिटर और साउंड मिक्सर रेसुल पूकुट्टी ने इसे गे लव स्टोरी बताकर नया विवाद छेड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म में मौजूदगी को महज एक सहारा बताया है।

ऐसे शुरू हुआ पूरा विवाद

Latest Videos

पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब अभिनेता और राइटर मनीष भारद्वाज ने ट्विटर पर फिल्म को कचरा बताया। मनीष ने अपने ट्वीट में लीखा था, "कल रात 30 मिनट का कचरा देखा, जिसे 'आरआरआर' कहा जाता है।" मनीष के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रेसुल पूकुट्टी ने लिखा, "गे लव स्टोरी।" इतना ही नहीं, उन्होंने जवाब देते हुए एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, "और आलिया भट्ट उस फिल्म में एक  प्रॉप  (सहारा) हैं।"

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

ट्विटर यूजर्स रेसुल पूकुट्टी के कमेंट से बेहद आहत हैं। रेसुल ने कमेंट का ऑप्शन डिसएबल्ड कर दिया है। लेकिन लोग उनके ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें जमकर भला-बुरा सुना रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "उस तरह की कहानी होने पर भी कोई शर्म या नुकसान नहीं है। एक ऑस्कर विजेता से इस तरह के कमेंट की उम्मीद नहीं की थी। प्रोफेशन को उसकी भाषा के बावजूद सम्मान दिया जाना चाहिए, भले ही वह हमें संतुष्ट न करे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ऑस्कर जीतने वाले शख्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "दुखद है कि आप ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहे हैं।" वहीं 'RRR' के कई प्रशंसकों ने मनीष और रेसुल के ट्वीट को जलन से भरा हुआ बताया है।

2009 में मिला था ऑस्कर

रेसुल पूकुट्टी ने साउंड डिजाइनर के तौर पर 'ब्लैक', 'सावरिया', 'एंथिरण', 'रा-वन' और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों में काम किया है। 2009 में डैनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

1100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म

बात 'RRR' की करें तो यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है। इसमें जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की महत्वपूर्ण भूमिका है। 24 मार्च को रिलीज इस फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग मिला है।

और पढ़ें...

क्या मधुबाला से शादी करने के लिए मुस्लिम बन गए थे किशोर कुमार,? सालों बाद एक्ट्रेस की बहन ने बताई सच्चाई

नहीं रहे 'बालिका वधू' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर तरुण मजूमदार, सरकारी अस्पताल में ली अंतिम सांस

आर. माधवन का 21 साल का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: करियर की 16 हिंदी फिल्में, अपने दम पर एक भी सुपरहिट ना दे सके

फिल्म में माता काली को सिगरेट फूंकते दिखाया, भड़के लोग बोले- चंद सिक्कों के लिए और कितना गिरोगे?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा