
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली साई पल्लवी (Sai Pallavi) इन दिनों अपनी फिल्म विराट पर्वम (Virata Parvam) के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ राणा दग्गबाती (Rana Daggubati) लीड रोल में है। इसी दौरान साई ने अपनी लव लाइफ को लेकर भी बात की। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला सीक्रेट भी सबके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि बचपन में एक लड़के को लव लेटर लिखने की वजह से उनके घरवालों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था और उनकी जमकर पिटाई कर डाली थी। उन्होंने बताया कि ये लेटर उन्होंने तब लिखा था जब वे सातवीं क्लास में पढ़ती थी। आपको बता दें कि यूं तो साई पल्लवी अपनी पर्सनल को लेकर बात करना पसंद नहीं करती है। लेकिन उनका यह किस्सा अपकमिंग फिल्म से भी जुड़ा है, इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी का यह राज सबके सामने खोला।
सााई पल्लवी पहुंची थी फिल्म प्रमोशन करने
आपको बता दें कि साइ पल्लवी नेटफ्लिक्स द्वारा ऑर्गेनाइज शो माई विलेज में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एक मजेदार किस्सा शेयर कि कैसे उनके परिवार वाले ही उनके मोहब्बत के दुश्मन बन बैठे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने एक लड़के के लिए लव लेटर लिखा था, लेकिन घरवालों ने उन्हें ऐसा करते पकड़ लिया था और उनकी खूब पिटाई भी हुई थी। बता दें कि फिल्म विराट पर्वम में एक सीन है, जिसमें साई पल्लवी अपनी जान जोखिम में डालकर राणा दग्गुबती को लेटर लिखती हैं। जब इस सीन के बारे में साई पल्लवी से पूछा गया था कि क्या ये लेटर उन्होंने खुद लिखा था या फिर लिखने की एक्टिंग कर रही थीं? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था- फिल्म में तो डायरेक्टर के कहने पर लेटर लिखा था। लेकिन अपनी मर्जी से लेटर उन्होंने एक बार ही लिखा था। जब यहीं सवाल राणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा था- मैंने बचपन में अपने दादाजी को एक लेटर लिखा था। बस इतना ही। मैंने उसके बाद किसी को कोई लेटर नहीं लिखा।
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज हुई फिल्म
आपको बता दें कि साई पल्लवी और राणा दग्गबाती की फिल्म विराट पर्वम यूं तो 17 जून को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, फिल्म को बॉक्सऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब इस फिल्म को ओटीटी फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। साई फिल्म रिलीज के बाद भी इसका प्रमोशन करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर
2 बेटियों के पिता हैं संजय दत्त के ये बहनोई, पिटी फिल्में तो बदला करियर, अब यहां से कमा रहे करोड़ों
आखिर ऐसा क्या है 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियन सेल्वन में, जिसको लेकर इंटरनेट पर मच रहा बवाल
10 PHOTOS में देखें पर्दे पर दुश्मन दिखने वाले बाहुबली-भल्लालदेव आखिर क्या करते थे सेट पर
होश उड़ गए उर्फी जावेद को रिलीविंग ड्रेस में देखकर तो मलाइका अरोड़ा ने कर डाला कन्फ्यूज PHOTOS
PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।