बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब कमल हासन की 'विक्रम', चिरंजीवी ने दी पार्टी, सलमान खान भी हुए शामिल

Published : Jun 12, 2022, 01:19 PM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 01:27 PM IST
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब कमल हासन की 'विक्रम', चिरंजीवी ने दी पार्टी, सलमान खान भी हुए शामिल

सार

इन दिनों हैदराबाद में 'भाईजान' की शूटिंग कर रहे सलमान खान शनिवार रात तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के घर पहुंचे, जहां कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' की सफलता के सेलिब्रेशन के लिए डिनर रखा गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Hassan) स्टारर हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म 'विक्रम' (Vikram) बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रह रही है। फिल्म की सफलता की ख़ुशी में तेलुगु फिल्मों के ही अन्य सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने अपने घर में खास दोस्त कमल हासन के लिए डिनर रखा, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) और 'विक्रम' के डायरेक्टर लोकेश कनागराज (Lokesh Kanagraj) भी शामिल हुए।

चिरंजीवी ने शेयर की डिनर की तस्वीरें

चिरंजीवी ने डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें उन्हें कमल हासन को शॉल ओढ़ाते और सलमान खान को गुलदस्ता थामे देखा जा सकता है। चिरंजीवी ने कैप्शन में लिखा है, "मेरे घर पर बीती रात मेरे प्रिय सल्लू भाई, डायरेक्टर लोकेश कनागराज और टीम के साथ मिलकर मेरे पुराने प्रिय दोस्त कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' की शानदार सफलता का जश्न और उनका सम्मान। यह कितनी गहरी और रोमांचकारी फिल्म है। शुक्रिया दोस्त।" तस्वीरों से स्पष्ट है कि सुपरस्टार्स ने चिरंजीवी के घर सजी इस शाम को खूब एन्जॉय किया।

8 दिन में 175 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी 'विक्रम'

बात विक्रम की करें तो 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार लगभग 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 175 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लेगी।

सलमान कर रहे साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू

सलमान खान चिरंजीवी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गॉडफादर' से साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं, जो मलयालम फिल्म 'लुसिफर' की तेलुगु रीमेक है। बताया जा रहा है कि चिरंजीवी से दोस्ती के चलते सलमान इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ले रहे हैं।

फिल्म में सलमान की एंट्री की घोषणा चिरंजीवी ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। उन्होंने एक पोस्ट में सलमान के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "गॉडफादर में आपका स्वागत है सलमान भाई। फिल्म में आपकी एंट्री से हमारा उत्साह अलग स्तर पर पहुंच गया है। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई मजेदार होगा। फिल्म में आपकी मौजूदगी निश्चित तौर पर दर्शकों को जादुई किक देगी।"

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज