फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर, 58 साल के एक्टर को इमरजेंसी में करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की हालत स्थिर हैं लेकिन उन्हें एतिहयातन आईसीयू में रखा गया है। शिवाजी राज की बीमारी के बारे में सीनियर एक्टर के एक करीबी ने बताया है कि उनका ब्लैड प्रेशर काफी लो हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां उनको हार्ट अटैक आने की बात सामने आई है। एक्टर की बीमारी की खबर सामने आते ही टॉलीवुड इंडस्ट्री में चिंता की लहर देखी जा रही है। एक्टर ने ऐथी, मोरारी, शंकर दादा एमबीबीएस, विनोदम, एमएलए जैसी फिल्मों में काम किया हैं। उन्हें खासकर कॉमेडी किरदारों के चलते ज्यादा पहचान मिली है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 11:35 AM IST / Updated: May 06 2020, 05:09 PM IST

मुंबई/ हैदराबाद. साउथ फिल्मों के जानेमाने एक्टर शिवाजी राजा को बीती रात हैदराबाद के एक अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को बीती रात सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ा था। यहां पर एक्टर के हार्ट अटैक का शिकार होने की बात पता चली। इसके बाद एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। 


आईसीयू में हो रहा इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की हालत स्थिर हैं लेकिन उन्हें एतिहयातन आईसीयू में रखा गया है। शिवाजी राज की बीमारी के बारे में सीनियर एक्टर के एक करीबी ने बताया है कि उनका ब्लैड प्रेशर काफी लो हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां उनको हार्ट अटैक आने की बात सामने आई है। एक्टर की बीमारी की खबर सामने आते ही टॉलीवुड इंडस्ट्री में चिंता की लहर देखी जा रही है। एक्टर ने ऐथी, मोरारी, शंकर दादा एमबीबीएस, विनोदम, एमएलए जैसी फिल्मों में काम किया हैं। उन्हें खासकर कॉमेडी किरदारों के चलते ज्यादा पहचान मिली है।

Latest Videos


400 फिल्मों में किया काम
तेलुगु फिल्मों में कॉमेडी रोल्स के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुके 58 साल तेलुगु स्टार अब तक करीब 400 फिल्मों में काम कर चुके है। इतना ही नहीं, एक्टर को चार बार नंदी अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा एक्टर ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया हैं। शिवाजी राजा ने अपनी कॉमिक टाइमिंग के चलते दर्शकों को इंप्रेस किया है। शिवाजी राजा ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ मोरारी और श्रीमानथुडु जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'