सालभर भी नहीं रह पाई पति के साथ, टूटने की कगार पर एक्ट्रेस की शादी, रिश्ते को लेकर कही ये बात

साउथ की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी श्वेता अपने रिश्ते को पूरा तरह से खत्म करने के लिए एक अहम कदम भी उठा लिया है। जानकारी के अनुसार श्वेता ने पति रोहित मित्तल से अलग होने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। 

मुंबई. पिछले साल ही दिसंबर में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु ने पति रोहित मित्तल के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। कुछ समय पहले ही श्वेता ने बताया था कि वह पति से अलग हो चुकी हैं। श्वेता की ये बात सुनकर हर कोई काफी हैरान था। इसकी वजह यह थी कि शादी के एक साल में ही इन दोनों का रिश्ता टूट गया। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर पति से अलग होने की बात बताई थी। उन्होंने लिखा था कि वह अपने पति के साथ नहीं रह सकतीं। हम दोनों ने अपनी मर्जी से अलग होने का फैसला कर लिया है।


साउथ फिल्मों में कर चुकी है काम
साउथ की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी श्वेता अपने रिश्ते को पूरा तरह से खत्म करने के लिए एक अहम कदम भी उठा लिया है। जानकारी के अनुसार श्वेता ने पति रोहित मित्तल से अलग होने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। स्पॉट बॉय से की बातचीत में श्वेता ने इस बात पर मोहर लगा दी और बताया कि मैंने और रोहित ने तलाक फाइल किया है। 

Latest Videos


तलाक की वजह
श्वेता ने तलाक की वजह पर बोलते हुए कहा कि मैं अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र कर चुकी हूं कि मेरे और रोहित के अलग होने की क्या वजह है। ये हम दोनों का फैसला है। उसने हमेशा मेरे करियर में मदद की है। हम दोनों ने 5 साल तक डेटिंग की थी।


सेक्स रैकेट में फंसा था नाम
2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता बसु का नाम आया था। दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद वे घर लौटीं थीं। हालांकि, बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। सेक्स रैकेट में नाम आने के बाद लंबे समय तक उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। 2017 में वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में उन्होंने काम किया। वे 14 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म शुक्रानु में नजर आएंगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह