होने वाले पति में ये 3 खूबियां चाहती है 'सिंघम' की एक्ट्रेस, छोटी बहन पहले ही बसा चुकी घर

'मगधीरा' जैसी पॉपुलर फिल्म में काम कर चुकीं काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड में सिंघम, स्पेशल 26 और दो लफ्जों की कहानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म सिंघम में अजय देवगन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अब जल्द शादी करने का मन बना रही हैं। हाल ही में एक चैट शो पर काजल ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। काजल ने कहा कि वो जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया। 

 

होने वाले पति में ये खूबियां चाहती हैं काजल...
शो के दौरान जब काजल से पूछा गया कि वो अपने होने वाले पति में कौन-कौन सी खूबियां चाहती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि उसे स्प्रिचुअल, केयरिंग और मेरी चिंता करने वाला होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी शख्स से शादी नहीं करेंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि काजल का होने वाला पति या तो कोई बिजनेसमैन होगा या फिर वह किसी और फील्ड से हो सकता है। 

 

काजल की बहन ने की मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी...
काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल शादीशुदा हैं। उन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन करन वलेचा से शादी की। निशा से करन की पहली मुलाकात 5 साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। निशा ने औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है। हैदराबाद आने से पहले उन्होंने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स में इंटर्नशिप भी की है। वहीं, उनके पति करन बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं। करन ने एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल फर्म से करियर की शुरुआत की। फिलहाल वो अपनी फैमिली बिजनेस कंपनी वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और फिटनेस चैन 'गोल्ड जिम' को संभाल रहे हैं।

 

कई फिल्मों में काम कर चुकीं हैं काजल की बहन...
निशा अग्रवाल साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्में की हैं। निशा ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'Yemaindi Ee Vela' से डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल रही। इसके बाद निशा ने 2011 में एक और फिल्म 'सोलो' में काम किया। बाद में निशा ने 2012 में फिल्म 'इष्टम' से तमिल में डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्मों में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली तो निशा ने दिसंबर, 2013 में घर बसा लिया। आखिरी बार उन्हें 4 साल पहले मलयालम फिल्म 'कजिन्स' में देखा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम