साउथ के इस कॉमेडियन का निधन, महेश बाबू समेत कई स्टार्स के साथ कर चुका है काम

Published : Sep 25, 2019, 03:21 PM ISTUpdated : Sep 25, 2019, 03:22 PM IST
साउथ के इस कॉमेडियन का निधन, महेश बाबू समेत कई स्टार्स के साथ कर चुका है काम

सार

वेणु माधव को आखिरी बार फिल्म Dr.Paramanandaiah Students में देखा गया था।

मुंबई. साउथ फिल्मों में सभी को अपनी कॉमेडी से गुदगुदी लगाने वाले एक्टर और कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्टर  ने बुधवार को दोपहर 12.20 पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार और डॉक्टर्स ने इस खबर की पुष्टि की है। वेणु माधव साउथ में करीब  200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें महेश बाबू और अल्लू अर्जुन जैसे तमाम स्टार्स शामिल हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है। 

इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर 

खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि माधव लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। 17 सितंबर को समस्या ज्यादा होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन फिर मंगलवार को उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर्स ने लिवर ट्रांसप्लांट करने की बात भी कही थी, लेकिन बाद में ये दुखद खबर सामने आई। 

इन फिल्मों में आए थे नजर

वेणु माधव को आखिरी बार फिल्म Dr.Paramanandaiah Students में देखा गया था। तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन में गिने जाने वाले वेणु फिल्मों की जान कहे जाते थे। वेणु अभी 39 साल के ही थे। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने 'हंगामा','आर्या', 'दिल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?