
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। दीया मिर्जा के बाद अब साउथ के सुपरस्टार आर्या (Arya) पापा बन गए है। आर्या की पत्नी और एक्ट्रेस सायशा सहगल (Sayesha Saigal) ने बीती रात यानी 23 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। आर्या के भाई एक्टर विशाल ने अंकल बनने की यह गुड न्यूज फैन्स के साथ ट्विटर के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा- इस खबर को ब्रेक करने में बहुत खुशी हो रही है, मुझे अंकल बनकर बहुत अच्छा लग रहा है, मेरे भाई जैमी और सायशा ने एक बेबीगर्ल पेरेंट्स बने हैं, अब शूटिंग के बीच में अपनी बेकाबू भावनाओं को संभाल नहीं पा रहा हीं। ढेर सारी शुभकामनाएं, इंशाअल्लाह, जीबी डे न्यू बॉर्न, माय बेबी एक पिता के रूप में नई जिम्मेदारी लेने के लिए बधाई।
बता दें कि आर्या और सायशा सहगल ने 2019 में हैदराबाद में शादी की थी। दोनों की उम्र में करीब 17 साल का अंतर है। बता दें कि सायशा दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन है।
सायशा खुद भी टॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस हैं । वे फिल्म शिवाय में अजय देवगन के साथ भी नजर आ चुकी हैं। सायशा जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर सुमित सहगल और शाहीन बानो की बेटी हैं। हालांकि, शाहीन और सुमित अलग हो चुके हैं।
बता दें कि शाहीन एक्ट्रेस सायरा बानो के भाई की बेटी हैं। इस लिहाज से सायशा, सायरा और दिलीप कुमार की नातिन हुईं। सायशा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म अखिल: द पावर ऑफ जुआ से की थी।
वहीं, आर्या चेन्नई की होटल शी सेल के मालिक है। इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी भी है द शो पीपल के नाम से। इस कंपनी के तहत वे न्यू टेलेंट को आगे आने का मौका देते हैं। उन्होंने 'कलभा कधलन' (2006), 'माय कन्नाडी' (2007), 'सर्वम' (2009), 'राजा रानी' (2013), 'जीवा' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।