प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहा ये एक्टर, बोला- आइए जीवन को फिर से जीएं

Published : May 26, 2020, 10:08 AM ISTUpdated : May 26, 2020, 10:33 AM IST
प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहा ये एक्टर, बोला- आइए जीवन को फिर से जीएं

सार

 कोरोना वायरस देशभर में लगातार अपने पांव पसार रहा है। इसकी दहशत देखते हुए सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है। इसकी वजह से मजदूर सबसे ज्यादा परेशान हैं।

मुंबई. कोरोना वायरस देशभर में लगातार अपने पांव पसार रहा है। इसकी दहशत देखते हुए सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है। इसकी वजह से मजदूर सबसे ज्यादा परेशान हैं। वो पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं। ऐसे में सोनू सूद और प्रकाश राज जैसे स्टार्स उनकी मदद कर रहे हैं और फ्री में उन्हें बसों से उनके घर भिजवा रहे हैं। अब प्रकाश राज ने बस में बैठे कुछ मजदूरों की फोटोज शेयर की है और उसे शेयर करने के साथ ही लोगों से एक अपील भी की है। 

प्रकाश राज ने किया ये ट्वीट 

हाल ही में प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल से लोगों की बसों में बैठे हुए कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि  प्रकाश राज लोगों को बसों के जरिए उनके घर पहुंचा रहे हैं। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सड़कों पर प्रवासी, मैंने अभी खत्म नहीं किया है, हर रोज सैकड़ों लोगों के साथ खड़ा हूं। आप लोगों से प्रार्थना करता हूं कि अपने करीब किसी एक तक पहुंचने का रास्ता खोजें। आइए जीवन को फिर से जीएं।' 

 

लोगों के आ रहे रिएक्शन 

प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज असल जिंदगी में लोगों के लिए एक सुपरहीरो साबित हुए हैं। लॉकडाउन की शुरुआत से ही वो लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के बीच ही उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी थी, जिसपर उन्होंने कहा था कि वो लोन लेकर लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

थलापति विजय की जन नायगन के शो हाउसफुल, पहले ही दिन फोड़ डालेगी बॉक्स ऑफिस
Thalapathy Vijay की जन नायगन का रिलीज से पहले धमाका, एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई