मृत पाया गया 37 साल का साउथ एक्टर सरथ चंद्रन, अचानक आई मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड

एक के बाद एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सुनने को मिल रही है। साउथ फिल्म से खबर आ रही है कि 37 साल के एक्टर सरथ चंद्रन का निधन हो गया है। अचानक आई सरथ के निधन की खबर से हर कोई शॉक्ड है। फिलहाल ये पता नहीं चला है कि उनकी मौत किस वजह से हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन की दुनिया से एक के बाद बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। बीती रात जहां टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू में काम करने केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे (Rasik Dave) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। वहीं, अब खबर है कि केरल फिल्म एक्टर सरथ चंद्रन (Sarath Chandran) का भी निधन हो गया है। वे महज 37 साल के थे। कहा जा रहा है कि सरथ मृत पाए गए और उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। उनकी इस तरह अचानक हुई मौत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। सरथ के निधन की खबर सुनकर सभी शॉक्ड है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया।


सरथ चंद्रन के निधन से फैन्स निराश
आपको बता दें कि सरथ चंद्रन ने कम उम्र में ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। फैन्स के बीच उनका अच्छा खासा क्रेज था। उनके अचानक यूं दुनिया छोड़कर जाने से फैन्स काफी निराश है। ज्यादातर का यही सवाल है कि आखिर सरथ को क्या हुआ था। एक्टर एंटनी वर्गीस से सरथ के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने फेसबुक पर सरथ की कुछ फोटोज शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा- RIP ब्रदर। जैसी ही एंटनी की पोस्ट वारयल हुई हर कोई हैरान रह गया। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ ही फैन्स भी शोक व्यक्त कर रहे है। कुछ ने पूछा-क्या हुआ। वहीं कुछ सरथ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है। कुछ फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। 

Latest Videos


आईटी फर्म में काम करते थे सरथ चंद्रन
आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सरथ चंद्रन आईटी फर्म में काम करते थे। लेकिन एक्टिंग का शौक उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लाया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म अनीसिया से शुरू किया था। रिपोर्ट्स की मानें को उन्होंने लिजो जोस पेलिसरी की एक्शन ड्रामा फिल्म अंगामाली डायरीज में खास रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने कूडे  और ओरु मैक्सिकन अपराथा जैसी फिल्मों में भी काम किया था। आपको बता दें कि सरथ एक डबिंग आर्टिस्ट भी थे। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

जब बेटी ने पापा की जगह इस नाम से पुकारा तो उड़ गए थे संजय दत्त के होश, बीमार पत्नी पर निकाला था गुस्सा

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा