दक्षिण के सुपरस्टार से नेता बने पवन कल्याण ने की BJP प्रेसिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात

सार

दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एवं जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।

नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एवं जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की ।

समझा जाता है कि इस दौरान आंध्र प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई । आंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है । इस घटनाक्रम को भाजपा द्वारा आंध्र प्रदेश में जनाधार बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है ।

Latest Videos

वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने बताया

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने बताया कि उन्होंने जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण, भाजपा सांसद जी वी एल नरसिंहा राव के साथ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान डी पुरंदेश्वरी और एन मनोहर भी मौजूद थे ।

देवधर ने एक ट्वीट में कहा, ''हमने नड्डा जी को आंध्र प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराया ।''

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा और जनसेना पार्टी की समन्वय समिति की पहली बैठक हुई थी जिसमें आंध्र प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ पवन कल्याण ने चर्चा की थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना