दक्षिण के सुपरस्टार से नेता बने पवन कल्याण ने की BJP प्रेसिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात

दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एवं जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।

नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एवं जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की ।

समझा जाता है कि इस दौरान आंध्र प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई । आंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है । इस घटनाक्रम को भाजपा द्वारा आंध्र प्रदेश में जनाधार बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है ।

Latest Videos

वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने बताया

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने बताया कि उन्होंने जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण, भाजपा सांसद जी वी एल नरसिंहा राव के साथ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान डी पुरंदेश्वरी और एन मनोहर भी मौजूद थे ।

देवधर ने एक ट्वीट में कहा, ''हमने नड्डा जी को आंध्र प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराया ।''

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा और जनसेना पार्टी की समन्वय समिति की पहली बैठक हुई थी जिसमें आंध्र प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ पवन कल्याण ने चर्चा की थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़