KGF 2: तूफान मचाने आया साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म का पहला गाना, रॉकी भाई ने दिखाया अपना स्वैग

Published : Mar 21, 2022, 01:32 PM ISTUpdated : Mar 21, 2022, 02:11 PM IST
KGF 2: तूफान मचाने आया साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म का पहला गाना, रॉकी भाई ने दिखाया अपना स्वैग

सार

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है। गाने के बोल को डिफरेंट स्टाइल में पेश किया गया है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों की सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में तहलका मचाने रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है। इसी बीच फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है। गाने के बोल को डिफरेंट स्टाइल में पेश किया गया है। फिल्म रॉकी का रोल प्ले कर रहे यश अपना जबरदस्त स्वैग दिखा रहे है और बैकग्राउंड में गाना तूफान बज रहा है। गाने के बीट्स काफी शानदार है और यश को भी खास अंदाज में दिखाया गया है। गाने में यश को कभी आग की लपटों के बीच काम करते तो कभी ऊंचे पहाड़ पर खड़े दिखाया गया है। गाने में कुछ सीन केजीएफ चैप्टर 1 के भी नजर आ रहे हैं। 


कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
अपनी फिल्म के पहले गाने को यश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- आ गया तूफान। #KGFChapter2 #KGF2OnApr14. आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज की जाएगी। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) लीड रोल में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी खास रोल में नजर आएंगे। संजय फिल्म में अधीरा नाम के विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, रवीना प्रधानमंत्री का निभा रही हैं। फिल्म की कहानी में रवीना की वजह से ट्वीस्ट देखने को मिलेगा। वैसे, फिल्म से पहले केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी धमाकेदार तरीके से की जा रही है। फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च को रिलीज किया जाएगा। 


- आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 इसके पहले पार्ट का सीक्वल है। पहले पार्ट की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से दूसरे पार्ट की कहानी शुरू की जाएगी। दूसरे भाग में भी रॉकी गरीबों की मदद करते नजर आएगा। इस फिल्म में भी जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेगा। खबरें तो ये भी है कि फिल्म के साउथ भाषाओं के सेटेलाइट राइट्स जी ग्रुप द्वारा खरीदे जा चुके हैं। हालांकि, ये सौदा कितने में हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 
 

 

ये भी पढ़ें
हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर

जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान

आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?