
मुंबई. साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आचार्य (Acharya) की टीजर रविवार को रिलीज किया गया। राम चरण ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर ये टीजर शेयर किया है। फिल्म 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में राम चरण और चिरंजीवी के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी लीड रोल में नजर आएंगी। राम चरण ने टीजर शेयर कर लिखा- सिद्धा सागा टीजर आउट। टीजर में राम चरण एक तरफ बच्चों से बात करते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
दिखा राम चरण का डिफरेंट लुक
सामने आए टीजर में देखा जा सकता है कि राम चरण डिफरेंट मूड में नजर आ रहे हैं। रोमांस करते-करते उनका लुक एकदम चेंज हो जाता है और वो जंगल में लड़ाई करते नजर आने लगते हैं। टीजर में एक सीन में वो अपने पिता चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे, जिसमें नदी के एक तरफ टाइगर नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ राम चरण और चिरंजीवी। आपको बता दें कि फिल्म को लेकर लंबे समय से फैन्स एक्साइटेड है। कुछ वक्त पहले ही राम चरण ने इस फिल्म से जुड़ा बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे एक्शन सीन करते नजर आए थे।
ओटीटी पर भी होगी रिलीज
आपको बता दें कि आचार्य 4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी प्रीमियर को लेकर भी बात हो गई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी पार्टनर के साथ भी समझौता हो गया है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि राम चरण फिल्म आरआरआर में भी नजर आएंगे। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी दिखेंगे। हाल ही में इस फिल्म का गाना नाचो-नाचो.. रिलीज किया गया था। ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें -
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़
अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे
Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।