
मुंबई. डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया। राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छा खासा कलेक्शन किया। थिएटर्स में हंगामा करने बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम होगी। जी5 ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी है। आपको बता दें कि ये फिल्म जी5 20 मई को रिलीज होगी। ट्विट के जरिए बताया कि ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयामल भाषा में ही फिलहाल रिलीज की जाएगी। वहीं, हिंदी के दर्शकों को अभी इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
इसलिए हिंदी में नहीं हो रही रिलीज
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को साउथ की भाषाओं में पहले रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, ये फिल्म हिंदी में भी जल्द ही रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स आरआरआर के हिंदी वर्जन को ओटीटी के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने पर विचार कर रहे है। फिल्म का हिंदी वर्जन कब आएगा, जिसकी तारीख अभी मेकर्स द्वारा रिवील नहीं की गई है। अभी दर्शकों को शायद थोड़ा और इंतजार करना पड़े।
50 दिन से ज्यादा वक्त किया पूरा
आपको बता दें कि एसएस राजानौली और राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने सिनेमाघरों में 50 दिन से ज्यादा वक्त पूरा कर लिया है। अभी भी फिल्म देखने के लिए लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइल्ड करीब 1100 करोड़ रुपए कती कमाई की। हालांकि, साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के आने के बाद इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी। अब ये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
- आपको बता दें कि RRR के जरिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। हालांकि, फिल्म में दोनों ही स्टार्स का कैमियो रहा है फिर भी उन्होंने अपने किरदार से सभी का दिल जीता।
जिन्होंने मेरी बर्थडे पार्टी की PHOTOS का मजाक उड़या, वो अब ये देखें, आमिर खान की बेटी आयरा का जवाब
PHOTOS: 37 साल की आहाना कुमरा ने सेक्सी फोटोशूट में दिए ऐसे-ऐसे पोज, पार की बोल्डनेस की सारी हदें
35 साल की हुई TV की जोधी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड, 6 साल के बेटे की मां की खूबसूरती है देखने लायक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।